दमोह, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । जेल में बंद तथाकथित कार्डियोलाजिस्ट ने दूध अंडा की मांग की है उसका कहना है कि उसका वनज घट रहा है। यह मांग उसने जिला जेल में निरीक्षण करने पहुंचे जिला एवं सत्र न्यायाधीश के सामने रखी। जेल में बंद विचाराधीन एवं सजा काट रहे कैदियों बंदियों में से सिर्फ डा.एन.जान.केम ने खडे होकर अपनी बात रखी एवं दूध अंडा की मांग की।
विदित हो कि फर्जी शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्रों के आधार पर चिकित्सका करना तथा ईसाई मिशनरी द्वारा संचालित मिशन अस्पताल में डा.द्वारा किये गये ईलाज में सात मौतों का आरोप लगा है। डा.एन.जान.केम उर्फ डा.नरेन्द्र विक्रमादित्य यादव को दमोह पुलिस ने गत तीन माह पूर्व प्रयागराज से गिरफतार किया था। पुलिस ने उसको रिमांड पर लिया था उससे लगातार पूंछतांछ की थी।
उल्लेखनीय है कि दमोह के इतिहास में सबसे ज्यादा दिनों की पुलिस रिमांड ली गयी थी जो 10 दिनों की थी। उसको छत्तीसगढ के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष का ईलाज करने और उनकी मौत के आरोप में भी छत्तीसगढ पुलिस कुछ दिनों की रिमांड पर ले जा चुकी है। डा.एन.जान.केम उर्फ डा.नरेन्द्र विक्रमादित्य यादव वर्तमान में दमोह जिला जेल में हैं।
मामले को लेकर जब दमोह जेल के उप अधीक्षक सी.एल.प्रजापति से चर्चा की तो उनका कहना था यह सही डा.एन.जान.केम उर्फ डा.नरेन्द्र विक्रमादित्य यादव ने दूध अंडे की मांग की है। मैने जेल में निरीक्षण करने पहुंचे जिला एवं सत्र न्यायाधीश से यह बात तुरंत बतायी कि यह एक छोटी जेल है यहां दूध अंडा नहीं दिया जा सकता है। सिर्फ दूध दिया जा सकता है रही बात वजन घटने की तो बंदी की उंचाई के हिसाब से वनज सही है।।
—————
(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव
You may also like
स्पेन में वॉशिंग मशीन में विस्फोट: एक चौंकाने वाला वीडियो
दोस्ती में कर दी हद! गाय के गोबर से बना डाला बर्थडे केक, ऊपर से चॉकलेट-क्रीम डाल कर खिला भी दियाˈ
अगर इस रूप में दिख जाए काला कुत्ता तो समझ लीजिए शनिदेव हैं प्रसन्न, जीवन में आने लगती हैं शुभ घटनाएंˈ
पढ़े-लिखे मूर्खो बच्चो को बोर्नविटा, कॉम्पलैन नही हल्दी वाला दूध दीजिये क्योंकि इसके 15 अद्भुत फायदे हैˈ
उत्तर प्रदेश में युवक के साथ हुई हैरान करने वाली घटना: धोखे से ऑपरेशन का मामला