Next Story
Newszop

जम्मू-कश्मीर में बलिदान हुए पंजाब के दो जवानों का पैतृक गांवों में हुआ संस्कार

Send Push

image

– शहीद हरमिंद्र के सिर पर मां ने सजाया सेहरा, लांस नायक प्रीतपाल को श्रद्धांजलि देने उमड़ा गांव

चंडीगढ़, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों के विरूद्ध चलाए गए ऑपरेशन में बलिदान हुए पंजाब के दो जवानों का रविवार को उनके पैतृक गांवों में सरकारी सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।

लांस नायक शहीद प्रीतपाल सिंह का शव रविवार की सुबह खन्ना के गांव मानूपुर लाया गया। जिला प्रशासन की तरफ से एसडीएम रजनीश अरोड़ा तथा एसपी तेजवीर हुंदल, समराला के विधायक जगतार सिंह दयालपुरा ने शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए पत्नी मनप्रीत कौर, पिता हरबंस सिंह, व अन्य परिजनों को सांत्वना दी। प्रीतपाल की करीब छह माह पहले ही शादी हुई थी। शहीद का शव जब गांव में पहुंचा, तो हर आंख नम मिली। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में शहीद प्रितपाल सिंह अमर रहे के नारे लगाए गए। भारी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी में लांस नायक प्रीतपाल सिंह का अंतिम संस्कार किया गया।

इसी दौरान फतेहगढ़ साहिब के मंडी गोबिंदगढ़ के गांव बदीनपुर में सेना के सिपाही हरमिंदर सिंह का पार्थिव शरीर रविवार दोपहर लाया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में गांव के लोग वहां मौजूद रहे। माता-पिता सहित पूरा परिवार सदमे में है। मां ने बेटे को सेहरा बांधा। सेना के जवानों ने बलिदानी हरमिंदर सिंह को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद गांव के श्मशान घाट में राजकीय व सैन्य सम्मान के साथ बलिदानी का अंतिम संस्कार किया गया। हरमिंदर सिंह परिवार का एकलौता सहारा था। हरमिंदर के घर पर उनके माता, पिता, छोटा भाई और एक बहन है जो मानसिक रूप अस्वस्थ है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now