चतरा, 14 अप्रैल . पत्थलगडा सहित कई प्रखंडों में सोमवार को दोपहर बाद जोरदार बारिश हुई. बेमौसम हुई बारिश से सुखी बकुलिया नदी में जान आ गई. साथ ही खेत खलिहान जल मग्न हो गए. दोपहर एक बजे के बाद डेढ़ घंटे तक आंधी और पत्थर के साथ झमाझम बारिश हुई. दो घंटे तक ग्रामीण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया.
नावाडीह के सिकीटांड में वज्रपात होने सै मनरेगा बागवानी में आग लग गई. बारिश के कारण सूखी बकुलिया नदी में पानी उतर आया. पत्थलगडा में बैसाख माह में भादो सा नजारा दिखा. खेतों में लगे गरमा फसल को व्यापक नुकसान पहुंचा है. खेतों में काटकर रखे गेहूं सहित अन्य फसल बारिश से पूरी तरह भींग गए. खेतों में बारिश का पानी जमा होने से सब्जियों की खेती को नुकसान पहुंचा है. बेमौसम बारिश से आम और महुआ के उत्पादन पर असर पड़ने की संभावना बढ़ गई है.
—————
/ जितेन्द्र तिवारी
You may also like
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय और स्विगी के बीच समझौता, 12 लाख से अधिक रोजगार के अवसर होंगे उपलब्ध
पंजाब ने कोलकाता के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी
वाराणसी के बुनकरों ने कहा, 'जब से पीएम मोदी बने हैं यहां से सांसद, तब से बनारसी साड़ियों की मांग बढ़ी'
अंतिम चरण में पहुंचा सागर परिक्रमा अभियान, केप टाउन से रवाना हुई महिला अधिकारी
सोनिया गांधी और राहुल गांधी के ख़िलाफ़ ईडी ने दाख़िल की चार्जशीट, जानिए क्या है मामला