Top News
Next Story
Newszop

आईफोन-16 की बिक्री शुरू, दिल्ली और मुंबई के स्टोर पर लोगों की लंबी लाइन

Send Push

image

नई दिल्‍ली, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) . भारत में आईफोन-16 सीरीज के मोबाइल फोन की बिक्री आज से शुरू हो गई. एप्‍पल के New Delhi और Mumbai दोनों के आधिकारिक स्टोर सुबह 8 बजे खुल गए. आईफोन-16 खरीदने के लिए लोग नई दिल्‍ली के साकेत स्थि‍त सेलेक्ट सिटी वॉक में लंबी कतार में खड़े दिखे. एप्‍पल के स्‍टोर 11 बजे सुबह खुलते हैं. लेकिन, एप्‍पल के नए फोन खरीदने के लिए दोनों स्टोर के बाहर लोगों की लंबी लाइन लगी हुई है.

कंपनी ने 9 सितंबर को अपने इस साल के सबसे बड़े इवेंट ‘इट्स ग्लोटाइम’ में एआई फीचर्स के साथ आईफोन-16 सीरीज लॉन्च किया था. इसमें आईफोन-16, आईफोन-16 प्लस, आईफोन-16 प्रो और आईफोन-16 प्रो मैक्स शामिल हैं. एप्‍पल ने 13 सितंबर को इनकी बुकिंग की शुरुआत कर चुकी की है. इसके कस्टमर्स फोन को ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजन से बुक कर सकते हैं.

भारत में आईफोन-16 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है, जबकि प्रो मैक्स की कीमत 1,44,900 रुपये है. अमेरिका में यही आईफोन-16 मॉडल 799 Dollar (67,100 रुपये) और प्रो मैक्स 1199 Dollar (1,00,692 रुपये) में मिल रहा है. हालांकि, आईफोन-16 सीरीज के मॉडल्स भारत में भी असेंबल हो रहे हैं. लेकिन, प्रो मैक्स मॉडल भारत में अमेरिका के मुकाबले करीब 44 हजार रुपये और आईफोन-16 मॉडल करीब 13 हजार महंगा है.

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Loving Newspoint? Download the app now