रांची, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । राज्य के छह जिलों में 13 जुलाई को भारी बारिश होने की आशंका है।
इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
राज्य के जिन जिलों में भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया गया है उनमें दक्षिणी-पश्चिमी जिले पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, कोडरमा और लोहरदगा शामिल है।
वहीं, राज्य के चार-पांच जिलों को छोड़कर शेष सभी 19 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हो रही है।
वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में सबसे अधिक बारिश पूर्वी शिव भूमि के घाटशिला में 158.4 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है। वहीं इस दौरान रांची में 79.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
उल्लेखनीय है कि झारखंड में एक जून से 10 जुलाई तक 285.6 के मुकाबले 482.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है। यह सामान्य से 69 मिमी अधिक बारिश है।
वहीं , रांची और आसपास के इलाकों में शुक्रवार को तड़के सुबह से ही बारिश होती रही। बारिश दिनभर रुक-रुक कर हुई। रांची में अधिकतम तापमान 25.6, जमशेदपुर में 29.5, डालटेनगंज में 27.8, बोकारो में 28.1 और चाईबासा में तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
एयर इंडिया विमान हादसे की शुरुआती जांच रिपोर्ट के बाद पीड़ित परिवारों को इन सवालों के जवाब की तलाश
पीएम मोदी को टक्कर देना आसान नहीं, लोग प्रयास कर रहे हैं, परंतु अब तक पीएम मोदी को हिला नहीं पाए हैं : अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती
नोएडा : सीएम योगी के सलाहकार ने मेडिकल डिवाइसेज पार्क का किया निरीक्षण
पति मांगे गुजारा भत्ता, PCS अफसर पत्नी को कोर्ट से मिला नोटिस! 8 अगस्त को होगी बड़ी सुनवाई
टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या आख़िर क्यों की गई, अब तक क्या-क्या पता है