शिमला, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शनिवार को अपने अधिकारिक आवास ओक ओवर से जापान के ओसाका में आयोजित होने वाली शिटोकाई गोजू-रियू कराटे प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे 20 सदस्यीय भारतीय दल को रवाना किया। यह प्रतियोगिता 15 से 23 जुलाई तक आयोजित होगी। मुख्यमंत्री ने दल के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करना न सिर्फ खिलाड़ियों बल्कि समस्त देशवासियों के लिए गर्व की बात है।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने खिलाड़ियों की मेहनत की सराहना करते हुए उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन और सफलता की कामना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार काम कर रही है। अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक विजेताओं की पुरस्कार राशि में भी उल्लेखनीय वृद्धि की गई है, ताकि वे और अधिक उत्साह से तैयारी कर सकें।
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार ने ओलंपिक, पैरा ओलंपिक और शीतकालीन ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेताओं की पुरस्कार राशि को 3 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 5 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेताओं के लिए 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेताओं के लिए एक करोड़ से बढ़ाकर 2 करोड़ रुपये कर दिया है। इसी प्रकार एशियन गेम्स और पैरा-एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक के लिए 50 लाख से बढ़ाकर 4 करोड़ रुपये, रजत पदक के लिए 30 लाख से बढ़ाकर 2.5 करोड़ रुपये और कांस्य पदक के लिए 20 लाख से बढ़ाकर 1.5 करोड़ रुपये कर दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि इस 20 सदस्यीय कराटे दल में 11 खिलाड़ी शिमला जिले के बाघी स्थित रूट्स कंट्री स्कूल से हैं, जबकि अन्य खिलाड़ी हिमाचल समेत देश के विभिन्न हिस्सों से हैं। भारतीय टीम पांच वर्षों के अंतराल के बाद इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भाग ले रही है। टीम के साथ हेड कोच सैन्सी अनिल कुमार जिश्टा, सहायक कोच सैन्सी हरि तमंग और रूट्स कंट्री स्कूल के संस्थापक सुनील रोहटा भी जापान रवाना हुए।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like
आखिर क्यों नहीं किया जाता छोटे बच्चों और साधु-संतों का अंतिम संस्कार, जानकर होगी हैरानीˈ
बिहार में हर तरफ अपराध बढ़ रहा है : सलमान खुर्शीद
भारत की आत्मा पर धर्मांतरण का हमला, 'चुनावी हिंदू जनेऊधारी' चुप : केशव प्रसाद मौर्या
पेट्रोल छोड़िए! Hero का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, चलेगा मात्र 1.24 रुपए में प्रति Km
कश्मीर में भीषण गर्मी से प्रभावित अमरनाथ यात्रा, शिवलिंग तेजी से पिघला