कानपुर, 09अप्रैल . छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस के अवसर विभिन्न राज्य विश्वविद्यालय एवं उनसे संबंधित समस्त महाविद्यालय में अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के मध्य भाषण प्रतियोगिता आयोजन के संदर्भ में द्वितीय चरण भाषण प्रतियोगिता संपन्न हुई. यह प्रतियोगिता सीएसजेएमयू के पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में सभी संबद्ध महाविद्यालय के प्रथम एवं द्वितीय विजेता प्रतिभागियों के मध्य संपन्न हुई. यह जानकारी बुधवार को कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ रश्मि गोरे ने दी.
डॉ रश्मि गोरे ने बताया कि प्रतियोगिता में इन विषयों पर हुई बात. (1) विकसित भारत की संकल्पना (2) प्रदेश के भौगोलिक व सामाजिक आधार पर विद्यमान आर्थिक एवं सामाजिक दूरी पर प्रौद्योगिकी का प्रभाव लाभ हानि एवं उपाय (3) नई प्रौद्योगिकी युग में भारत के संविधान में सुधार की सीमा तक(4)भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भारत का संविधान एवं अमित कल में विकसित भारत सामंजस्य का मार्ग.
उन्होंने बताया कि सभी संस्थानों से 75 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया था. जिसमें से 50 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया. प्रथम स्थान क्राइस्ट चर्च महाविद्यालय के आयुष भारती ने तथा द्वितीय स्थान शिवम, राजकीय महाविद्यालय, उन्नाव ने प्राप्त किया.
अध्यक्षीय भाषण में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर अंशु यादव ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बाबा साहब अंबेडकर द्वारा जिस भारत की नींव रखी आज तकनीकी के द्वारा हम नए विकास की ओर अग्रसर हैं, और हमारे विकसित देश की संकल्पना में युवाओं को आगे आना होगा.
कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ रश्मि गोरे तथा डॉ श्याम मिश्रा ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया. निर्णायक के रूप में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ पुष्पा मेमोरिया तथा हलीम मुस्लिम पीजी कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अश्वनी पांडे उपस्थित रहे.
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ गोपाल सिंह, डॉ बद्री नारायण मिश्र, डॉ प्रकाश, डॉ रत्ना मिश्रा, प्रिया तिवारी आदि शिक्षक ,शोध अध्येता एवं प्रतिभागी उपस्थित रहे.
/ मो0 महमूद
You may also like
गोरखपुर में छात्र का अपहरण: परीक्षा से पहले हुई घटना
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित: जतिन जोशी और अनुष्का राणा ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया
मेयर महेश कुमार खिंची ने जर्जर इमारतों को सील करने के दिए निर्देश
पूर्व प्रेमी बना हैवान: पहले छात्रा का बायां हाथ मिला… फिर सिर का कंकाल और पसलियां, बर्बरता देख सिहर गए लोग ⑅
पिता ने एक-एक कर 3 बेटियों से किया रेप, एक का 4 बार कराया गर्भपात, हिल गया महाराष्ट्र! ⑅