Top News
Next Story
Newszop

इतिहास के पन्नों में 22 सितंबरः जब संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् ने एकमत से भारत-पाक युद्ध विराम को कहा

Send Push

भारत और पाकिस्तान के बीच साल 1965 में हुए युद्ध के बीच 22 सितंबर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् ने दोनों देशों से युद्ध विराम के लिए कहा. रूस, अमरीका, ब्रिटेन सहित सुरक्षा परिषद के सभी सदस्यों की एक राय थी कि दोनों देश हर हालत में लड़ाई रोकें. इस लड़ाई में भारतीय सेना पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर के नजदीक तक पहुँच गई थी. भारतीय सेनाएं सामरिक रूप से महत्वपूर्ण हाजी पीर के दर्रे के ऊपर काबिज हो गई थीं. युद्ध में दोनों देशों में हजारों लोगों की जान गई. दोनों देश आर्थिक रूप से लंबे युद्ध में सक्षम नहीं थे. रूस के बीचबचाव के कारण युद्धविराम के करीब चार महीने बाद भारत-पाकिस्तान के बीच ताशकंद समझौता हुआ. 10 जनवरी 1966 को तत्कालीन सोवियत संघ के गणराज्य उज्बेकिस्तान की राजधानी में रूस के प्रधानमंत्री अलेक्सेई कोसिजिन की मौजूदगी में भारतीय प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री और पाकिस्तानी राष्ट्रपति अयूब खान ने दस्तखत किए. 10-11 जनवरी की दरम्यानी रात भारतीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.

अन्य अहम घटनाएंः

1789- अमेरिकी कांग्रेस ने पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय को अधिकृत किया.

1792- फ्रांस गणराज्य की स्थापना की घोषणा.

1903- अमेरिकी नागरिक इटालो मार्चिओनी को आइसक्रीम कोन के लिए पेटेंट दिया गया.

1914- मद्रास बंदरगाह पर जर्मन युद्धपोत इम्देन ने बमबारी की.

1949- सोवियत संघ ने पहले परमाणु बम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया.

1955- ब्रिटेन में टेलीविजन का व्यवसायीकरण शुरू हुआ. इसमें प्रत्येक घंटे सिर्फ छह मिनट विज्ञापन के प्रसारण की अनुमति दी गयी.

1961- अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी ने शांति कोर की स्थापना के लिये कांग्रेस के अधिनियम पर हस्ताक्षर किए.

1966- अमेरिकी यान ‘सर्वेयर 2’ चंद्रमा की सतह से टकराया.

1977- अमेरिकी फुटबॉल टीम पेले के नेतृत्व में दो प्रदर्शनी मैच खेलने कलकत्ता (अब कोलकाता) पहुंची.

1980- ईरान और इराक के बीच जारी सीमा संघर्ष युद्ध के रूप में परिवर्तित.

1988- कनाडा की सरकार ने द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान जापान और कनाडा के नागरिकों की नजरबंदी के लिए माफी मांगी और मुआवजा देने का भी वादा किया.

1992- संयुक्त राष्ट्र महासभा ने बोस्निया और हर्जेगोविना के बीच युद्ध में भूमिका के लिए यूगोस्लाविया को निष्कासित किया.

2002- फ़्रांस ने आइवरी कोस्ट में अपनी सेना भेजी.

2006- अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के कंस्ट्रक्शन मिशन पर गये अटलांटिस स्पेश क्राफ़्ट सकुशल अमेरिका के केनेडी स्पेस सेंटर पर उतरा.

2007- ईरान ने 1800 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली मिसाइल धद्र का प्रदर्शन किया.

2008- प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह अमेरिका और फ्रांस की दस दिवसीय यात्रा पर रवाना.

जन्म

1950- पवन कुमार चामलिंग- सिक्किम के मुख्यमंत्री तथा राजनीतिक दल सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के संस्थापक.

1853- शारदा देवी- रामकृष्ण परमहंस की जीवन संगिनी थीं.

1869- वी.एस.श्रीनिवास शास्त्री- समाज सुधारक.

निधन

2020- आशालता वाबगांवकर- मराठी और हिंदी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक थीं.

2011- मंसूर अली ख़ान पटौदी- मशहूर भारतीय क्रिकेटर थे.

1991- दुर्गा खोटे- हिन्दी व मराठी फ़िल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री.

1979- मौलाना अब्दुल अली मौदूदी -जमीयत-ए-इस्लाम के संस्थापक.

1539- गुरु नानक देव जी- सिक्खों के पहले गुरु.

—————

पाश

Loving Newspoint? Download the app now