रांची, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजधानी रांची के मांडर में पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक 140.2 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। मौसम विभाग के अनुसार आनेवाले कुछ दिनों में राज्य के विभिन्न इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।
विभाग की ओर से रविवार को दी गई जानकारी के अनुसार 21 और 22 जुलाई को राज्य के कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्की बारिश और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की आशंका है।
वहीं 23 जुलाई को राज्य के पश्चिमी और दक्षिणी इलाकों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की आशंका है इसके अलावा कुछ इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चलने की आशंका है।
इधर, रविवार को रांची और आसपास के इलाकों में सुबह से बादल छाए रहे। हालांकि इस दौरान बारिश नहीं हुई।
रविवार को रांची में अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री, जमशेदपुर में 35.4, डाल्टनगंज में 33.8, बोकारो में 32.2 और चाईबासा में अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
ब्रिक्स को लेकर ट्रंप के तेवर सख़्त, भारत-रूस-चीन का अगला कदम क्या होगा?
हेरोइन तस्करी के आरोप में जम्मू-कश्मीर के दो व्यक्ति गिरफ्तार, 24 ग्राम चिट्टा बरामद
डीआरएम ने भागलपुर स्टेशन पर आधुनिक रनिंग रूम का किया उद्घाटन
जल लेकर लौट रही कांवड़िया युवती की मौत
बच्चों के बौद्धिक विकास में सहायक बनती हैं पुस्तकें : सागर गुप्ता