Next Story
Newszop

पानीपत में जिले के दस पुलिस अधिकारी हुए सेवानिवृत

Send Push

पानीपत, 30 अप्रैल . पानीपत जिले में बुधवार को एक साथ दस पुलिस अधिकारी सेवानिवृत्त हुए. उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने विदाई समारोह के दौरान सभी के अच्छे स्वास्थय एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विदाई दी. जिला पुलिस से इंस्पेक्टर राजबीर सिंह, इंस्पेक्टर कर्मबीर सिंह, आनरेरी इंस्पेक्टर शमशेर सिंह, आनरेरी इंस्पेक्टर बलवान सिंह, ईएसआई मनोज कुमार, ईएसआई प्रेमराज, ईएसआई धर्मवीर सिंह, ईएसआई रणबीर सिंह, एचसी राजकुमार व ईएचसी प्रीतम सिंह विभाग में कार्याकाल पूरा होने पर बुधवार को सेवानिवृत हो गए. उनके सम्मान में जिला पुलिस विभाग की और से जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में विदाई पार्टी का आयोजन किया गया.

विदाई पार्टी में बतौर मुख्य अतिथि उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सतीश वत्स ने सेवानिवृत हुए सभी पुलिस अधिकारियों को फूलमाला, पगड़ी पहनाकर व उपहार देकर अच्छे स्वास्थय एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विदाई दी.

उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने कहा कि सेवानिवृत हो रहे पुलिस अधिकारियों ने अपने जीवन का एक अरसा पुलिस विभाग को दिया है. पुलिस की नौकरी में 24 घंटे तत्पर रहना पड़ता है. इसमे उनके परिवार का भी पूरा योगदान होता है. इसके लिए परिजन भी विशेष रूप से बधाई के पात्र है. उन्होंने कहा की पुलिस से लोगों को काफी अपेक्षाएं होती है. फरियादी शिकायत लेकर आते है. उनको जब न्याय मिलता है तो वह उस अधिकारी कर्मचारी को हमेशा याद रखते है. कार्य ऐसा करें जिससे हमेशा याद रखे जाए. उन्होंने कहा कि सेवानिवृति के बाद भी पुलिस अफसर अपना कर्तव्य निर्वहन करते हुए समाज की बुराइयों को दूर कर सकता है.

उन्होंने सेवानिवृत हुए पुलिस अधिकारियों से कहा कि भविष्य में आपको पुलिस विभाग से किसी भी प्रकार की जरूरत पड़ती है तो विभाग सदैव आपके लिए तत्पर रहेगा. इस अवसर पर भलाई शाखा इंचार्ज इंस्पेक्टर वेदपाल, हेड क्लर्क सब इंस्पेक्टर दीपक व जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय की सभी ब्रांचो के इंचार्ज एवं सेवानिवृत हुए पुलिसकर्मियों के परिजन व सगे संबंधी मौजूद रहें.

—————

/ अनिल वर्मा

Loving Newspoint? Download the app now