हरिद्वार, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . राष्ट्रीय राजमार्ग-334 (दिल्ली–हरिद्वार) पर बढ़ते यातायात दबाव और नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, सीतापुर–ज्वालापुर रेड लाइट से संस्कृत अकादमी तक एलिवेटेड हाईवे का निर्माण कार्य आगामी नवंबर माह से प्रारंभ किया जाएगा.
यह जानकारी देते हुए हरिद्वार सांसद एवं पूर्व Chief Minister त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि यह परियोजना रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक आदेश चौहान की सतत पहल और क्षेत्रीय जनता की दीर्घकालिक मांग का परिणाम है.
उन्होंने कहा कि यह एलिवेटेड हाईवे न केवल जाम की पुरानी समस्या का समाधान करेगा, बल्कि ज्वालापुर, राजलोक चौक, हरिलोक, ग्रीन वैली कॉलोनी, श्रीराम फ्लाईओवर और संस्कृत अकादमी जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में सुगम, सुरक्षित एवं निर्बाध यातायात की सुविधा सुनिश्चित करेगा. स्मार्ट हरिद्वार और सुरक्षित आवागमन की दिशा में यह परियोजना एक अहम मील का पत्थर साबित होगी.
उन्होंने कहा केंद्रीय नेतृत्व की दूरदृष्टि और राज्य नेतृत्व की पहल से हरिद्वार आज विकास के नए युग में प्रवेश कर रहा है. यह परियोजना पर्यटन, तीर्थ और औद्योगिक क्षेत्रों को भी सुगमता से जोड़ते हुए स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करेगी.
सांसद रावत ने इस महत्वपूर्ण सौगात के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का हृदय से आभार व्यक्त किया.
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like

कुमार विश्वास की बेटी ने पति की बाहों में बाहें डाल जब दिखाया टशन, लाल ड्रेस में हीरोइन लगीं अग्रता पर ठहरी नजर

यमुना की जांच का दायरा बढ़ेगा, दिल्ली सरकार ने कर ली है बड़ी प्लानिंग

Ranji Trophy: ध्वस्त हो गया है 63 साल पुराना ये रिकॉर्ड, टूर्नामेंट में पहली बार हुआ ऐसा

Petrol Diesel Price: 27 अक्टूबर को क्या हैं राजस्थान में पेट्रोल डीजल का भाव, बड़े शहरों में क्या हैं रेट

वजन घटाने, मुंह की बदबू मिटाने और इम्यूनिटी बढ़ाने का आसान तरीका, जानिए सौंफ के पानी के अनगिनत फायदे




