– पीडब्ल्यूडी ने दी चेतावनी, नहीं हटाया कब्जा तो होगी कानूनी कार्रवाई
मीरजापुर, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । विन्ध्याचल क्षेत्र में मीरजापुर-विन्ध्याचल मुख्य मार्ग के चौड़ीकरण कार्य के तहत लोक निर्माण विभाग ने बुधवार को दूधनाथ चुंगी से बरतर तिराहा तक अवैध अतिक्रमण करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। विभाग ने लगभग दो दर्जन अतिक्रमणकर्ताओं को नोटिस जारी कर 15 दिनों के भीतर स्वयं से निर्माण हटाने का अल्टीमेटम दिया है।
पीडब्ल्यूडी द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि राजस्व विभाग द्वारा कराए गए सीमांकन में यह स्पष्ट पाया गया कि कई लोगों ने सरकारी भूमि पर अनधिकृत रूप से कब्जा किया है। ऐसे लोगों को चेतावनी दी गई है कि यदि निर्धारित समयसीमा के भीतर अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो उनके विरुद्ध आईपीसी की धारा 441 व 447 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इसके साथ ही विभाग ने स्पष्ट किया है कि यदि प्रशासन को जबरन तोड़फोड़ करनी पड़ी, तो उसका खर्च भी संबंधित भवन स्वामी से वसूला जाएगा।
बुधवार को नोटिस जारी होते ही इलाके में हड़कम्प मच गया और यह मामला क्षेत्रीय चर्चा का विषय बन गया। जानकारी के अनुसार, प्रस्तावित योजना के तहत शिवपुर से मीरजापुर तक 50 फीट चौड़ा मार्ग विकसित किया जाना है, जिससे श्रद्धालुओं और आम नागरिकों के आवागमन में सुगमता हो सके। नोटिस मिलने के बाद स्थानीय लोगों में चिंता का माहौल है, वहीं प्रशासन इस बार किसी भी सिफारिश या दबाव में न आकर सख्ती से कार्रवाई के मूड में नजर आ रहा है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
केंद्र सरकार रेयर अर्थ मैग्नेट के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए 1,345 करोड़ रुपए की सब्सिडी योजना बना रही
लॉर्ड्स टेस्ट : बुमराह के दिए झटकों से संभला इंग्लैंड, लंच तक 7 विकेट पर बनाए 353 रन
ली छ्यांग ने मिस्र के प्रधानमंत्री के साथ की वार्ता
न करें नजरअंदाज. लीवर को सड़ा देती है ये बीमारी, आंखों में पीलापन समेत दिखते हैं ये लक्षण '
रानी रेवती देवी के प्रशांत ने जूनियर नेशनल सॉफ्ट टेनिस चैम्पियनशिप में जीता सिल्वर मेडल