रायगढ़ 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने आज मंगलवार काे लैलूंगा में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में 2 करोड़ 72 लाख से अधिक की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने जयदयाल सिंघानिया फाउंडेशन के सहयोग से निर्मित “सेठ जयदयाल कन्या प्राथमिक विद्यालय” भवन का उद्घाटन किया और स्कूल परिसर में स्व. सेठ जयदयाल सिंघानिया की प्रतिमा का अनावरण भी किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए वित्त मंत्री ने स्कूल के बच्चों को ड्रेस, पाठ्य सामग्री और श्रीफल का वितरण किया। इस मौके पर उन्होंने लैलूंगा में एक पंजीयन कार्यालय खोलने की घोषणा भी की, जिससे अब यहां के निवासियों को जमीन रजिस्ट्री के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।
वित्त मंत्री ने कार्यक्रम काे संबाेधित करते हुए कहा कि “लैलूंगा की धरती ने ओ.पी. सिंघानिया जैसे प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट को जन्म दिया है, जो आज देश और प्रदेश में सम्मानित नाम हैं। उनका क्षेत्र के प्रति योगदान सराहनीय है।” उन्होंने फाउंडेशन की ओर से बनाए गए विद्यालय भवन की सराहना करते हुए इसे “प्रेरणादायक पहल” बताया और जयदयाल सिंघानिया फाउंडेशन को धन्यवाद दिया।
वित्त मंत्री ने लैलूंगा के समग्र विकास के लिए कई बड़ी घोषणाएं कीं ।
—————
(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान
You may also like
मैनचेस्टर टेस्ट के लिए पूर्व ऑलराउंडर ने चुनी भारत की प्लेइंग 11, किए 3 बड़े बदलाव, अंशुल कंबोज को नहीं दी जगह
कोलकाता : भाजपा कार्यकर्ता अभिजीत सरकार की मौत मामले में भाई ने ममता सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
ओडिशा : भृगु बक्सीपात्रा ने महिलाओं और नाबालिगों के खिलाफ बढ़ते अपराध पर राज्य सरकार की आलोचना की
राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक कैसे एनएसएफ, खिलाड़ियों और भारत की ओलंपिक महत्वाकांक्षाओं के लिए अहम है ?
यूपी : उच्च शिक्षा में डिजिटल युग की दस्तक, राज्यपाल की अध्यक्षता में 38 एएमयू पर हस्ताक्षर