बैंगलोर, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । कर्नाटक के बीदर पशु चिकित्सा एवं मत्स्य विज्ञान विश्वविद्यालय में कथित भ्रष्टाचार के आरोपों के संबंध में लोकायुक्त अधिकारियों ने राज्य में 69 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की है।
विश्वविद्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों के घरों और कार्यालयों पर यह छापेमारी की गई। भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर बीदर लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई गई थी। यह शिकायत बेंगलुरु के वेंकट रेड्डी नामक व्यक्ति ने दर्ज कराई थी। साल 2021 में विश्वविद्यालय में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों के घरों और कार्यालयों में दस्तावेजों की जाँच की जा रही है।
राज्य भर में 69 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया गया है, जिनमें बीदर जिले में 24, बेंगलुरु में 31, कोप्पल में 2, चिकमंगलूर जिले में 2 स्थानों के साथ-साथ हसन, रामनगर, कोलार और उडुपी में की गई छापेमारी शामिल है।
शिकायत में उल्लेख किया गया है कि 4 अक्टूबर 2021 को 35 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ। इस संबंध में लोकायुक्त द्वारा की गई जांच में पाया गया कि 22 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ था।
छापेमारी लोकायुक्त एडीजीपी मनीष खरबीकर की निगरानी में की गई और दस्तावेजों का सत्यापन जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश महादेवप्पा
You may also like
AFG vs BAN: अफगानिस्तान ने पहले वनडे में बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया, इस खिलाड़ी ने गेंद औऱ बल्ले से बरपाया कहर
अमेजन की दिवाली स्पेशल डील: सिर्फ ₹5999 और ₹6999 में खरीदें शानदार स्मार्टफोन, सैमसंग का फोन भी शामिल
अपनों के लिए धड़का इजराइल का दिल
आर्कटिक ओपन: लक्ष्य सेन बाहर, मन्नेपल्ली ने भारतीय उम्मीदें बरकरार रखीं
इक़रा हसन तक ही बात सीमित नहीं है, जानिए पिछले 74 सालों में जो मुस्लिम महिलाएं बनीं सांसद