नवादा, 15 अप्रैल . नवादा जिले की सिरदला पुलिस ने मंगलवार को चोरी की तीन मोटरसाइकिल के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. छापामारी गुप्त सूचना के आधार पर की गयी. वहीं थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है.
थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि बैजनाथपुर गांव के कुछ युवकों के घर चोरी की बाइक होने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना सत्यापन के पश्चात छापामार दल का गठन कर गांव की घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया गया. सर्च अभियान के क्रम में चोरी की दो मोटरसाइकिल एवं एक स्कूटी कुल तीन ,के साथ दो अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सिरदला थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर गांव के विनय कुमार के पुत्र गोपाल कुमार भारती व राजेश यादव के पुत्र गुलशन कुमार को घर से गिरफ्तार किया गया .बरामद एक बाइक की चोरी की प्राथमिकी पटना थाने में दर्ज है. जिसे सूचित किया गया है. शेष का सत्यापन कराया जा रहा है. इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है. दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
—————
/ संजय कुमार सुमन
You may also like
बीवी के सामने अब नहीं होना पड़ेगा शर्मिंदा, सोने से पहले ऐसे पिए शहद-दूध, पूरी रात नहीं थकोगे'
सभी लोग गलत समय-मात्रा में पीते हैं पानी, जानिए आयुर्वेद के हिसाब से पानी पीने का सही तरीका'
क्या करिश्मा कपूर दूसरी शादी करने जा रही हैं? जानें पूरी कहानी
बांग्लादेश में हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास की जमानत याचिका खारिज
बच्ची की जान बचाने वाला डिलीवरी बॉय: हनोई की 12वीं मंजिल से गिरने का चौंकाने वाला मामला