सिलीगुड़ी, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता दिवस पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारत-बांग्लादेश बॉर्डर फूलबाड़ी सीमा पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। शुक्रवार सुबह उत्तर बंगाल फ्रंटियर के डीआईजी पीके सिंह ने फूलबाड़ी सीमा पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस समारोह में बीएसएफ के अन्य अधिकारी और जवान मौजूद थे।
इसके अलावा बांग्लादेश के बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के साथ मिठाइयों का आदान-प्रदान किया गया। बीएसएफ ने मिठाइयां भेंट कर दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने का संदेश दिया। इस अवसर पर शहीदों के परिवार के सदस्यों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस दौरान ब्रास बैंड द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति से स्वतंत्रता दिवस की रौनक और बढ़ गई।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व राज्यपाल ला गणेशन का अंतिम संस्कार आज चेन्नई में
प्रयागराज: घर के अन्दर फंदे लटका पाया गया युवक का शव
मजेदार जोक्स: मम्मी, मैं बड़ा होकर क्या बनूँ?
21029 रन और 349 विकेट, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को तगड़ा झटका, इस दिग्गज क्रिकेट ने दुनिया को कहा अलविदा
जेल से छूटते ही ससुर से मिली बहु, दोनों के बीच हुई सिर्फ एक बात, फिर मच गई चीख पुकार!