कठुआ, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिला कठुआ की पहाड़ी तहसील बसरेहली में जारी बसोहली महोत्सव बड़े उत्साह के साथ शुरू हुआ, जिसका उद्घाटन एसीबी के निदेशक शक्ति पाठक और अध्ययन केंद्र जम्मू-कश्मीर के निदेशक आशुतोष भटनागर ने किया. यह महोत्सव युवा सेवा एवं खेल निदेशक जम्मू और जिला अधिकारी सुनील सिंह संब्याल के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है.
इस अवसर पर क्षेत्रीय शारीरिक शिक्षा अधिकारी तारा सिंह और उनके स्टाफ ने भी अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराई, जिन्होंने समारोह की सफलता सुनिश्चित करने के लिए अपना पूरा सहयोग दिया. अंतिम दिन कबड्डी, संथोलिया और रस्साकशी जैसे पारंपरिक खेलों के माध्यम से क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाया गया. कुल 64 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी खेल भावना और उत्साह का प्रदर्शन किया. अंतिम मैचों के परिणाम में कबड्डी में एमएचएसएस बसोहली बनाम जेएनवी स्कूल बसोहली जेएनवी बसोहली ने 29 अंकों से मैच जीता. इसी प्रकार संथोलिया में वीर सावरकर उच्च माध्यमिक विद्यालय बसोहली बनाम जेएनवी स्कूल बसोहली में जेएनवी स्कूल बसोहली ने 34 अंकों से मैच जीता. इसी प्रकार रस्साकस्सी में रामिस्ट ट्विंकलिंग हाई स्कूल बसोहली बनाम एमएचएसएस बसोहली में रामिस्ट ट्विंकलिंग हाई स्कूल बसोहली ने 3 सेट से मैच जीता. बसोहली महोत्सव का उद्देश्य पारंपरिक खेलों को पुनर्जीवित करना और युवाओं के बीच सामुदायिक बंधन को बढ़ावा देना है, जो क्षेत्र के सांस्कृतिक गौरव और विरासत को दर्शाता है.
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
You may also like
पद्भूषण से सम्मानित शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन
Rajasthan Crime Update: SBI ब्रांच में नकली नोटों का खेल, 8 हजार रुपए की जाली करेंसी मिलने पर मचा हड़कंप
'बच्चे को उल्टा लटकाया और फिर....' होमवर्क ना करने पर मासूम पर जल्लाद बनकर टूट पड़ी प्रिंसिपल, VIDEO देख आगबबूला हुए लोग
सास की पीठ पीछे ये बुराइयां करती` हैं बहू सामने आई सारी बातें
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में शुभमन गिल रच सकते हैं इतिहास, खतरे में डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड