जींद, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । भाजपा जिलाध्यक्ष तिजेंद्र ढुल ने कहा कि भाजपा की जिलास्तरीय ईकाई को मजबूत बनाने के लिए जिलास्तरीय पदाधिकारी मनोनित किए गए हैं। बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में तिजेंद्र ढुल ने बताया कि कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर पुष्पा तायल, विकास विकास ब्राह्मणवास, संजय पवार, भीम दनौदा, मनीष, संजय धवन, प्रमोद शर्मा को मनोनित किया गया है।
इसके बाद महामंत्री पद के लिए जितेंद्र रोड, गौरव भारद्वाज, सचिव कृष्ण सरपंच, रिषराज भार्गव, सतीश देवी, अनीता, बैसाखी राम, सुरेखा सिंह, स्नेहलता नाहर, कोषाध्यक्ष सुरजीत बनखड़, कार्यालय सचिव साधु राम सांगवान, प्रवक्ता बबलू गोयल, आईटी प्रमुख विकास श्योकंद, सोशल मीडिया सचिन, मीडिया राकेश बैरागी, मन की बात प्रमुख बलदेव को मनोनित किया गया है।
भाजपा जिलाध्यक्ष तिजेंद्र ढुल ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए यह नियुक्तियां की गई हैं और बूथ लेवल तक पदाधिकारी व कार्यकर्ता पूरी मेहनत से भाजपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। कार्यकारिणी में चर्चित हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के भाई विकास ब्राह्मणवास को भी उपाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं कार्यकारिणी में पांच महिलाओं को भी शामिल किया गया है। तिजेंद्र ढुल ने कहा कि भाजपा के प्रदेध अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली से विचार विमर्श कर के 23 पदाधिकारियों की सूची जारी की गई है। इसमें सभी कैटेगरी का मिश्रण किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
Firing At Kapil Sharma's Cafe In Canada : कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर कई राउंड फायरिंग, बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली जिम्मेदारी
राजगढ़ःसायबर सेल टीम ने गुम हुए 51 लाख रुपए कीमती 303 मोबाइल लौटाए, चेहरे पर लौटी मुस्कान
जेडीए 525 करोड़ रुपए खर्च कर बदलेगा जयपुर की काया, सेक्टर सड़कों पर विशेष फोकस
कलाकारों को तलाशने और तराशने का नायाब मंच साबित हो रहा डेल्फिक क्लबः श्रेया गुहा
मानव चेतना की पूर्णता का पर्व है गुरु पूर्णिमा : स्वामी चिदानन्द सरस्वती