मंडल आयुक्त संजय जून और आईजी रेवाड़ी नाजनीन भसीन ने नूंह का दौरा कर अधिकारियों की मीटिंग ली
ब्रजमंडल यात्रा के दौरान 2500 से अधिक पुलिस जवान रहेंगे तैनात
14 जुलाई को सरकारी और निजी स्कूल रहेंगे बंद
नूंह, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा को लेकर नूंह प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। 14 जुलाई को होने वाली यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को फरीदाबाद मंडल आयुक्त संजय जून और आईजी रेवाड़ी रेंज नाजनीन भसीन ने नूंह का दौरा कर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। वहीं छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने 14 जलाई को सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने के आदेश भी आज जारी कर दिए हैं।
ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट और कार्यकारी मजिस्ट्रट की नियुक्त कर दिए हैं। यात्रा में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने पुलिस ने भी पूरी तैयारी की है।
पुलिस अधीक्षक ने के अनुसार संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। पुलिस मंदिरों के आस-पास ड्रोन कैमरों से नजर रख रही है। यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए करीब 2500 से अधिक पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। पुलिस ने 30 नाके लगाए हैं और 12 डीएसपी स्तर के अधिकारियों को भी तैनात किया है।
मंडल आयुक्त संजय जून ने ने आज प्रशासनिक अधिकारियों की मीटिंग ली और ब्रजमंडल यात्रा के दौरान माहौल को सौहार्दपूर्ण बनाए रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के अधिकारियों को निदेश दिए। श्री जून ने यात्रा मार्ग पर संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करने और विशेष सुरक्षा प्रबंध करने के भी निर्देश दिए हैं। मंडल आयुक्त ने कहा कि सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट और अधिकारी बिना बताए छुट्टी ना करें और ना ही ड्यूटी स्थान को छोड़े।
ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान जिला उपायुक्त ने ड्रोन, लाइट एयरक्राफ्ट, पतंगबाजी व पटाखों पर प्रतिबंध ड्रोन, माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट, ग्लाइडर/पावर ग्लाइडर, हॉट एयर बैलून, पंतगबाजी, चाइनीज माइक्रो लाइट उपकरणों का प्रयोग, पटाखों एवं आतिशबाजी के प्रयोग पर पाबंदी लगाई है। यह प्रतिबंध 13 जुलाई की रात 12 बजे से 14 जुलाई की रात 12 बजे तक प्रभावी रहेगा।
(Udaipur Kiran)
You may also like
एयर इंडिया प्लेन क्रैश की जांच रिपोर्ट में जिस फ़्यूल कंट्रोल स्विच का ज़िक्र, वह क्या होता है?
कपिल शर्मा के शो पर विवाद: कनाडा में गोलीबारी के पीछे की कहानी
RBI Recruitment 2025: इन पदों के लिए करें आवेदन और पाएं 1,22,692 रुपये तक वेतन
IND vs ENG: बतौर फील्डर टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले क्रिकेटर बने जो रूट, इस भारतीय दिग्गज का छोड़ा पीछे
पूर्व मुख्यमंत्री स्व सत्येन्द्र नारायण सिन्हा की जयंती पर मुख्यमंत्री-राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि