राजगढ़, 28 अप्रैल . माचलपुर थाना क्षेत्र में ग्राम पोलखेड़ा जोड़ के नजदीक रविवार की रात तेज रफ्तार ईको कार ने दो बाइकों को सामने से टक्कर मार दी. हादसे में बाइकों पर सवार दो युवकों की मौत हो गई वहीं दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ रेफर किया गया. पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की.
पुलिस के अनुसार बीती रात कृषि उपज मंडी में हम्माली का काम करने के बाद चार लोग दो बाइकों से ग्राम पोलाखेड़ा लौट रहे थे तभी तेज रफ्तार ईको कार क्रमांक एमपी 09 सीजे 6615 ने दोनों बाइकोेें को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार मांगीलाल(35)पुत्र प्रताप माली, हीरालाल(25)पुत्र मांगीलाल माली, कैलाश (25)पुत्र प्रभुलाल माली और राजू(19) पुत्र लक्ष्मण माली सर्वनिवासी पोलाखेड़ा गंभीर रुप घायल हो गए, जिन्हें एम्बूलेंस वाहन की मदद से माचलपुर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां मांगीलाल और हीरालाल को चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया वहीं गंभीर घायल कैलाश और राजू माली को प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ रेफर किया गया. दुर्घटना के बाद कार सवार लोग वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की.
—————
/ मनोज पाठक
You may also like
इतिहास के पन्नों में 30 अप्रैलः शिकस्त से पस्त तानाशाह ने बंकर में की खुदकुशी
सूर्यकुमार, श्रेयस, रहाणे सहित आठ भारतीय सितारे टी20 मुंबई लीग के आइकन खिलाड़ी घोषित
Odisha's VSSUT Disciplinary Committee Penalizes 100 Students for Misconduct
Chanakya Niti: पति के लिए किस्मत वाली होती है इस तरह की महिलाएं.. कुछ ही दिनों में घर को बना देती है स्वर्ग ⤙
Beyoncé ने लॉस एंजेलिस में Cowboy Carter टूर की शुरुआत की