रांची, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अंतरराज्यीय शराब तस्करी सिंडिकेट के मास्टरमाइंड गणेश गोराई और राजदेव राम को गिरफ्तार किया है। गणेश गोवा से शराब की तस्करी कर झारखंड मंगवा रहा था और फिर उसे बिहार जैसे राज्यों में सप्लाई कर रहा था। गणेश की गिरफ्तारी के बाद उत्पाद विभाग ने भारी मात्रा में अवैध शराब भी जब्त की है।
सहायक उत्पाद आयुक्त अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि कुख्यात तस्कर गणेश गोराई गोवा जैसे राज्यों से शराब मंगवाकर अपने गोदाम में रिफिलिंग कर विभिन्न ब्रांडों की शराब तैयार कर रहा है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर उत्पाद विभाग की एक पूरी टीम ने गणेश गोराई पर नजर रखना शुरू किया। टीम को यह भी सूचना मिली कि गणेश के धुर्वा डैम के पास स्थित गोदाम में भी हलचल दिख रही है। इसके बाद गोदाम के आसपास मुखबिरों को तैनात किया गया। इसी बीच सूचना मिली कि कुरकुरे और दूसरे तरह के स्नैक्स के ट्रक में ही 300 से ज्यादा पेटी अवैध शराब गोवा से गणेश के गोदाम में पहुंचने वाली है। मिली जानकारी के तहत उत्पाद विभाग की एक टीम गणेश के गोदाम के आसपास छुप गई। वहीं, दूसरी टीम मांडर टोल प्लाजा के पास पहुंची, जहां से कुरकुरे लदे ट्रक को पकड़ लिया गया। मौके से गणेश के ड्राइवर को हिरासत में लेकर गणेश को यह बताया गया कि सारा माल लेकर वह गोदाम तक पहुंच रहा है।
इस दौरान जैसे ही गणेश गोदाम के पास पहुंचा, पूर्व से अलर्ट उत्पाद विभाग के सुरक्षाकर्मियों ने उसे दबोच लिया। ट्रक से 300 पेटी से ज्यादा अवैध शराब बरामद किया गया है। मामले में गणेश और उसके ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार गणेश ने इंटर स्टेट शराब तस्कर के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां उत्पाद विभाग को दी है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। गणेश गोराई इंटर स्टेट शराब सिंडिकेट का मास्टरमाइंड है। इसकी तलाश लंबे अरसे से पुलिस और उत्पाद विभाग दोनों को थी। उन्होंने बताया कि गणेश के गोदाम में गोवा से सस्ते दाम की शराब मंगवाई जाती थी। इस शराब को झारखंड में बिकने वाले महंगे ब्रांड के शराब की बोतलों में रिफिलिंग कर उसे बाजार में खपाया जाता था।
वहीं, गिरफ्तार गणेश ने बताया कि वह फिलहाल गोवा और हरियाणा जैसे राज्यों से सस्ते शराब की तस्करी कर झारखंड लाता था। शराब की खेप को छुपाने के लिए मालवाहक ट्रकों का प्रयोग किया जाता है। बुधवार को हुई छापेमारी में उत्पाद विभाग की टीम ने गणेश को तो गिरफ्तार किया ही है, साथ ही साथ 2510 लीटर से ज्यादा अवैध विदेशी शराब जब्त की गई। इसका मूल्य 20 लाख बताया गया है। इसके अलावा अलग-अलग ब्रांड के ढ़क्कन कार्क 10 हजार 500 पीस, लेबल, बोतल सहित अन्य सामान बरामद किया गया है। इसके अलावा दो वाहन को भी जब्त किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
फेम ˏ के लिए मुस्लिम धर्म छोड़ हिंदू बन गईं ये 5 बॉलीवुड एक्ट्रेस, अल्लाह हू अकबर छोड़ जपने लगीं राम
ग्रहों की उलट चाल से इन 4 राशि वालों पर मंडरा रहा है संकट, विदे राशिफल में जानिए आज किसे रहना होगा सतर्क और रक्षा उपाय ?
मात्र ˏ 1 दिन में मिर्गी का अचूक रामबाण उपाय, जिससे आपको जिंदगीभर मिर्गी और लकवा नही होगा, जानकारी आगे बढ़ा कर लोगो का भला करे
Delhi News: दिल्लीवालों को आज दफ्तर पहुंचने में होगी लेट! 8 अगस्त तक बंद रहेगा सरिता विहार फ्लाईओवर, घर से निकलने से पहले पढ़ें ट्रैफिक अलर्ट
15 अगस्त को पटना वाले चढ़ जाएंगे मेट्रो पर, जानिए कहां तक पहुंच गया काम