– वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम उपलब्ध रहेगा
भोपाल, 5 मई . मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल (कक्षा 10वीं ), हायर सेकेण्डरी (कक्षा 12वीं) एवं विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डी.पी.एस.ई.) मुख्य परीक्षा 2025 के परीक्षा परिणाम मंगलवार, 06 मई को घोषित होंगे. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस दिन सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री निवास (समत्व भवन) में दोनों बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम एक साथ जारी करेंगे. मण्डल द्वारा विभिन्न पोर्टल के माध्यम से परीक्षा परिणाम ज्ञात करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.
सोमवार को एमपी बोर्ड ने परीक्षा परिणाम जारी होने की तिथि का ऐलान किया. मध्य प्रदेश में इस साल एमपी बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 19 मार्च तक आयोजित हुई थी, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षा 25 फरवरी से 25 मार्च के बीच हुई थी. इस साल एमपी बोर्ड की परीक्षा में 16,60,252 विद्यार्थी शामिल हुए थे. इनमें कक्षा 12वीं के 7,06,475 और कक्षा 10वीं के 9,53,777 विद्यार्थी शामिल हैं. विद्यार्थी एमपी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकेंगे. इसके अलावा विभिन्न अखबारों की वेबसाइटों पर यह परिणाम जारी होंगे.
मोबाइल एप्स पर परिणाम प्राप्त करने के लिए
छात्र डीजीलाकर के माध्यम से परीक्षा परिणाम देख सकेंगे. साथ ही गूगल प्ले स्टोर पर MPBSE मोबाइल एप अथवा एमपी मोबाइल एप पर भी अपना परीक्षा परिणाम ज्ञात कर सकते है.
तोमर
You may also like
इराक के पहाड़ों पर मिले भगवान राम के निशान, ये तस्वीरें हैं सबूत 〥
सिर्फ एक निम्बू और लॉन्ग से कीजिये ऐसा उपाय दुश्मन भी देख कर घबराये 〥
कुंडली मे है ग्रहण, तो इस टोटके से करे दूर, खुशियों की होगी बहार 〥
करोड़पति बनने की रहा पर चल पड़ी ये 4 राशिया, मेहरबान हुए विष्णुजी पलट गयी किस्मत
दिल्ली के इस विद्यालय में दिया जाता है वेदों का ज्ञान, संस्कृत के साथ सिखाई जाती है अंग्रेजी भाषा 〥