मुरैना, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में कैलारस अंतर्गत नेपरी चैराहे के पास टमटम पलटने से एक बच्चे की मौत हो गई वहीं पिता घायल हो गया। म्रतक बच्चे के पिता मोनू पुत्र सुन्दर सिंह जाटव उम्र 25 साल निवासी परशु का पुरा थाना चिन्नोनी ने बताया कि वह अपने गांव परशु का पुरा से टमटम में पत्नी बिमलेश जाटव एवं बच्चा रोबिन उम्र 03 साल बैठकर कैलारस आ रहे थे। कैलारस में बिमलेश का ईलाज कराना था। जेसे ही टमटम नेपरी चैराहे पर पहुंची तभी अचानक चालक का संतुलन बिगड़ गया और टमटम पलट गया।
इस हादसे में सुंदर के बायें पैर मे चोट आयी एवं रोबिन के सिर में गंभीर चोट आई। पति- पत्नी रोबिन को लेकर अस्पताल कैलारस पहुंचे जहां चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना मिलते ही कैलारस पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा
You may also like
सैयारा की बॉक्स ऑफिस सफलता, सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 की चुनौती
किसान और नागिन की अद्भुत दुश्मनी: उत्तर प्रदेश का अनोखा मामला
स्वप्न शास्त्र: सपनों के माध्यम से भावनाओं और भविष्य के संकेत
Bhopal Route Diversion: रक्षाबंधन पर घर से निकलने से पहले रास्ते देख लें, भोपाल पुलिस ने डायवर्ट किए हैं रूट
Saiyaara Box Office: अहान पांडे की 'सैयारा' ने 22 दिनों में वो कर दिखाया, जो 'छावा' 76 दिनों में भी न कर पाई