संभल, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) . जनपद संभल की चंदौसी में एक निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिरने से दो लोग घायल हो गए. यह घटना बुधवार को हुई. जब लेंटर डालने का काम चल रहा था. घायलों में एक मजदूर और एक मिस्त्री शामिल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हादसा चंदौसी की शिव कॉलोनी में नन्हे प्रजापति के मकान पर हुआ. शाम 05 से 06 बजे के बीच, लेंटर डालने का काम लगभग पूरा हो चुका था, तभी अचानक तेज धमाके के साथ पूरा लेंटर गिर गया.
घटना के समय मौके पर 10 से 12 मजदूर और मिस्त्री मौजूद थे. लेंटर गिरने की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग और यातायात पुलिसकर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. मलबे में दबे मजदूर वीरेश कुमार और एक मिस्त्री को बाहर निकाला गया.
घायलों को तत्काल एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. अस्पताल में इलाज के बाद उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
यातायात ड्यूटी पर तैनात कॉन्स्टेबल सोनू अहलावत और सत्येंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे. थाना चंदौसी पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल हुए दोनों मजदूर-मिस्त्री का इलाज चल रहा है और इस संबंध में किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. मकान का निर्माण कार्य लगभग 1400 गज में चल रहा था.
(Udaipur Kiran) / Nitin Sagar
You may also like

टिम डेविड ने ये क्या कर दिया... सूर्यकुमार यादव का कैच लेने के बाद यह कैसी घिनौनी हरकत?मच गया बवाल

बिहार में पूर्ण बहुमत के साथ फिर बनेगी एनडीए की सरकार: रोहन गुप्ता

iphone Air रिव्यू : न सिर्फ स्लिम बल्कि फ्यूचर की तरफ एक कदम

हाईनान मुक्त व्यापार बंदरगाह का निर्माण उच्च मानकों के अनुरूप करें : शी चिनफिंग

Google Pixel 10 की कीमत हुई धड़ाम, यहां से खरीदने पर मिलेगा 11570 रुपए सस्ता





