कोलकाता, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । भांगड़ में तृणमूल नेता राज्जाक खां की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन और आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उत्तर काशीपुर थाना की टीम ने सोमवार को पानापुखुर ग्राम पंचायत के सदस्य आजहरुद्दीन मोल्ला, जहान अली खान और राजू मोल्ला को गिरफ़्तार किया। इसके साथ ही इस मामले में अब तक कुल चार लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार राजू मोल्ला पेशे से एक शूटर है, जबकि जहान अली खान एक टिपर चालक है। यह तीनों भी सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल से ही जुड़े हुए हैं। पुलिस को संदेह है कि हत्या की साजिश में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। मामले की जांच में पुलिस मोबाइल फुटेज, कॉल रिकॉर्ड्स और संदेहास्पद गतिविधियों को खंगाल रही है।
गौरतलब है कि गुरुवार रात को राज्जाक खां पर उस समय हमला किया गया था जब वह विजयगंज बाजार के पास पार्टी कार्यक्रम से लौट रहे थे। हमलावरों ने पहले उन पर पांच राउंड गोली चलाई और फिर धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी।
इस मामले में उत्तर काशीपुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सबसे पहले मोफज्जल मोल्ला को गिरफ्तार किया था, जिसे रविवार को बारुईपुर महकमा अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे आठ दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पूछताछ के दौरान मोफज्जल ने तीन अन्य आरोपितों के नाम उजागर किए, जिनकी गिरफ्तारी सोमवार को हुई। मोफज्जल इलाके में तृणमूल के दबंग नेता के तौर पर जाना जाता है।
राजनीतिक स्तर पर इस हत्याकांड को लेकर आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं। भांगड़ के आईएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीक़ी ने इसे तृणमूल के आपसी गुटीय संघर्ष का नतीजा बताया है। वहीं, कैनिंग पूर्व से तृणमूल विधायक और पार्टी पर्यवेक्षक शौकत मोल्ला ने इस हत्या के पीछे आईएसएफ की साजिश का आरोप लगाया है।
इसी क्रम में सिद्दीक़ी ने आगामी 16 जुलाई को भांगड़ ब्रिज से ‘धिक्कार रैली’ निकालने का ऐलान किया है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
भूमिज शैली की वास्तुकला का प्रमाण है भोजपुर का शिव मंदिर
कच्चा प्याज खाने से क्या होता है? नंबर 2 वाला फायदा जानकर आप भी अभी खाना शुरू करेंगे!
दिल्ली को मिलेंगे 7 सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, बढ़ेगी आईसीयू बेड की क्षमता: सीएम रेखा गुप्ता
भारत की वैश्विक श्रम क्षमता को बढ़ावा देने के लिए कौशल विकास पर सीएसआर खर्च महत्वपूर्ण : रिपोर्ट
कांवड़ यात्रा: 'श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सर्वोपरि', सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए स्पष्ट निर्देश