Next Story
Newszop

पुरानी रंजिश और भूमि विवाद में हुए हत्याकांड में शामिल सभी 9 आरोपी गिरफ्तार

Send Push

image

जौनपुर,02 सितंबर (Udaipur Kiran) । सुजानगंज थाना क्षेत्र के बेलवार गांव में सोमवार की देर रात पुरानी रंजिश और भूमि विवाद को लेकर एक व्यक्ति की लाठी-डंडे और धारदार हथियार से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दिया ।परिजनों की तहरीर पर पुलिस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 9 अभियुक्तों को घटना के कुछ घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बेलवार गांव में कुछ लोगों ने पहले जमकर शराब पी फिर किसी बात को लेकर नरेंद्र कुमार पटेल पुत्र स्व. रामकरन पटेल निवासी बेलवार से उलझ गए। धीरे-धीरे बात इतनी बढ़ गई है कि मंगलदास पुत्र स्व. रामशरण, सुरेंद्र पुत्र मंगलदास व हार्दिक पुत्र मंगलदास निवासी बेलवार और 3-4 अज्ञात व्यक्तियों ने लाठी-डंडा और धारदार हथियार से नरेंद्र कुमार पटेल पर हमला कर दिया। आरोपियों ने नरेंद्र कुमार पटेल को तब तक पीटा जब तक उनके शरीर से जान नहीं निकल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नरेंद्र कुमार पटेल को पहले अस्पताल ले गई जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

घटना के संबंध में मंगलवार को जानकारी लेने पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि घटना के बाद पुलिस के उच्चाधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देश पर मेरे नेतृत्व में घटना के खुलासे के लिए सुजानगंज पुलिस ने टीम गठित किया गया ।घटना के कुछ ही घंटों बाद 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने रामकुमार पुत्र स्व. जमुना प्रसाद की तहरीर पर विभिन्न गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल लाठी डंडा बरामद किया गया है।पुलिस ने नामजद आरोपी हार्दिक पुत्र मंगल दास ,मंगलदास पटेल पुत्र स्व. राम शरण, सुरेंद्र पटेल पुत्र मंगल दास पटेल निवासी बेलवार को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा परिजनों की शिनाख्त पर हिरासत में लिए गए संदिग्ध आरोपियों में प्रेमचंद्र पटेल पुत्र स्व. राम लखन, गोविंद पटेल पुत्र मानिकचंद, सोनू पटेल पुत्र प्रेमचंद, सचिन पटेल पुत्र लाल जी, शिवम पटेल पुत्र लाल जी, जवाहर लाल पटेल पुत्र स्व. दुखीराम पटेल सभी निवासी बेलवार शामिल हैं।इनसे मामले की छानबीन की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Loving Newspoint? Download the app now