अजमेर, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर ने वर्ष 2026 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा केन्द्र बनाए जाने अथवा केन्द्र परिवर्तन की इच्छुक शिक्षण संस्थाओं से 31 जुलाई 2025 तक आवेदन आमंत्रित किए हैं।
बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे विद्यालय, जिनका परीक्षा केन्द्र वर्तमान में 10 किलोमीटर या उससे अधिक दूरी पर स्थित है, वे निकटवर्ती केन्द्र का विकल्प सुझाते हुए परीक्षा केन्द्र परिवर्तन का अनुरोध कर सकते हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि आवेदन निर्धारित मानदण्डों एवं परीक्षा केन्द्र पर उपलब्ध स्थान के आधार पर स्वीकार किए जाएंगे। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया:
विद्यालयों को आवेदन पत्र संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक), मुख्यालय के माध्यम से भेजना होगा। जिला शिक्षा अधिकारी उचित प्रस्ताव तैयार कर उसे ddexamfirst@gmail.com पर मेल करें। आवेदन पत्र का प्रारूप प्रपत्र 95/95A बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष
You may also like
रावण का कौशल्या का अपहरण: एक अनसुनी कहानी
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 22 जुलाई 2025 : आज भौम प्रदोष व्रत, जानें शुभ मुहूर्त कब से कब तक
पेट के कीड़ों से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय
बॉयफ्रेंड के साथ संबंध बनाने के बाद हो गयी नाबालिग लड़की की मौत, संबंध बनाने के दौरान हुई थी ब्लीडिंग`
Delhi NCR Night Life NCR की इन 6 जगहों पर लगा रहता है लड़के लड़कियों का जमावड़ा, आधी रात तक चलती है रंगीन पार्टी`