पूर्वी चंपारण,4 मई .विकास और सामाजिक सरोकारों को समर्पित संस्था लीचीपुरम उत्सव समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को मोहब्बत छपरा स्थित सत्याश्रम में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार सिन्हा ने की, जबकि संचालन महासचिव सुदिष्ट नारायण ठाकुर द्वारा किया गया.
समिति के कोर ग्रुप की इस बैठक में सर्वसम्मति से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जो क्षेत्रीय उन्नति, कृषि विकास, स्वास्थ्य जागरूकता एवं सांस्कृतिक समृद्धि को नया आयाम देंगे. बैठक में सर्वप्रथम लीची अनुसंधान केंद्र, मुसहरी (मुजफ्फरपुर) के सहयोग से लीची के वैज्ञानिक विकास हेतु एक विशेष कार्यशाला आयोजित करने का निर्णय लिया गया. यह कार्यशाला किसानों को नई तकनीक, रोग नियंत्रण, और लीची उत्पादन को व्यावसायिक स्तर पर बढ़ाने की दिशा में प्रशिक्षित करेगी.
जिला प्रशासन के सहयोग से जापानी इंसेफेलाइटिस (जेई) एवं चमकी बुखार जैसी गंभीर बीमारियों के रोकथाम हेतु एक व्यापक प्रचार-प्रसार और जन-जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय भी लिया गया. यह कार्यक्रम विशेषकर बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर संचालित किया जाएगा.
इसके अतिरिक्त, समिति के शिष्ट मंडल के सदस्य कृषि विज्ञान केंद्र का दौरा करेंगे, जहां से फलदार और औषधीय पौधों को चिह्नित कर उन्हें सरकारी सहयोग से मेहसी परिक्षेत्र के किसानों के बीच वितरित किया जाएगा. यह प्रयास क्षेत्र में हरित क्रांति लाने और किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है.
स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से लीचीपुरम उत्सव समिति के बैनर तले एक भव्य स्वास्थ्य शिविर के आयोजन की भी घोषणा की गई, जिससे स्थानीय जनता को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श की सुविधा मिलेगी.बैठक में आगामी वर्ष 2026 में आयोजित होने वाले लीचीपुरम उत्सव की तैयारी अभी से शुरू करने का निर्णय लिया गया. जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों, स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी और ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच देने की योजना शामिल है. इस बैठक में लॉर्ड बुद्धा इंटरनेशनल स्कूल वैशाली के निदेशक कृष्ण कुमार के द्वारा लीची उत्सव कार्यक्रम में सराहनीय भूमिका रही है. इसके लिए समिति ने कृष्णा कुमार के प्रति आभार प्रकट किया.
बैठक में समिति के संरक्षक सत्यदेव राय आर्य, अध्यक्ष सुधीर कुमार सिन्हा, महासचिव सुदिष्ट नारायण ठाकुर, राकेश पाठक, चंद्रभूषण कुशवाहा, शंकर कुशवाहा, मनोज कुमार, संजय कुमार सिंह, मनोज मेहसवी, हामिद रजा, सफी अहमद खान, डॉ. मनोज कुमार, दीपक कुमार गुड्डू, मोहम्मद कादिर सहित अन्य सक्रिय सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद थे.
—————
/ आनंद कुमार
You may also like
कांग्रेस रांची में 'संविधान बचाओ रैली' के नाम पर प्रहसन कर रही : बाबूलाल मरांडी
राजस्थान: बागीदौरा के विधायक जयकृष्ण पटेल 20 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
नीट-यूजी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों से ठगी करने वाले तीन आराेपित गिरफ्तार
हिसार : नौकरी के बदले लाखों लेने के आरोपों के बाद आश्रम संचालक ने पंचायत में जहर निगला, गंभीर
इस राशि के लोगों को भानु सप्तमी पर आर्थिक लाभ मिलेगा