जम्मू, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला अनंतनाग रग्बी एसोसिएशन द्वारा जम्मू-कश्मीर रग्बी एसोसिएशन के तत्वावधान में और जम्मू-कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसिल के सहयोग से 12-13 अगस्त को जिला अनंतनाग रग्बी चैम्पियनशिप-2025 का आयोजन बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल, बटांगू अनंतनाग में किया गया। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूलों और क्लबों की करीब 15 टीमों के 150 (लड़के और लड़कियां) खिलाड़ियों ने भाग लिया।
उद्घाटन समारोह में बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल शाजिया फारूक मुख्य अतिथि रहीं, जबकि ओवैस अहमद डार अतिथि-विशिष्ट और स्पोर्ट्स स्टेडियम अनंतनाग के प्रबंधक/इंचार्ज बशीर अहमद विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अनीस-उल-इस्लाम, कोऑर्डिनेटर जेके नेशनल कॉन्फ्रेंस अनंतनाग उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सैयद सबा शफी, जिला उपाध्यक्ष जेके नेशनल कॉन्फ्रेंस अनंतनाग, चेयरमैन केआईई अनंतनाग शाहिद राशीद डार और सीईओ रॉयल स्पोर्ट्स अकादमी अनंतनाग सुहैल हसन भट मौजूद रहे।
प्रतियोगिता में बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल, बटांगू अनंतनाग ने ओवरऑल विजेता का खिताब जीता, जबकि केआईई अनंतनाग उपविजेता और रॉयल स्पोर्ट्स अकादमी अनंतनाग द्वितीय उपविजेता रही। जिला अनंतनाग रग्बी एसोसिएशन के सचिव शुजात अल्ताफ पहलवान ने जम्मू-कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसिल की सचिव नुज़हत गुल, जम्मू-कश्मीर रग्बी एसोसिएशन के सचिव और अध्यक्ष, जिला प्रशासन, बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल अनंतनाग, केआईई अनंतनाग और आयोजन समिति का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने ऐसे आयोजनों में निरंतर सहयोग प्रदान किया।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
You may also like
Aaj ka Love Rashifal 14 August 2025 : आज का लव राशिफल जानें आपकी राशि के लिए प्यार और रिश्तों का क्या है खास संदेश
'तेहरान' फिल्म समीक्षा: धमाकेदार रोमांच, वैश्विक दांव और जॉन अब्राहम जैसा पहले कभी नहीं नजर आए
Aaj ka Ank Rashifal 14 August 2025 : आज का अंक राशिफल किसका भाग्य चमकेगा और किसे चाहिए सतर्क रहना
संजू सैमसन क्यों छोड़ना चाहते हैं राजस्थान रॉयल्स? बताई जा रही है यह बड़ी वजह
तिरंगे को देखकर हर भारतीय के दिल में गर्व की अनुभूति होती है: जीत अदाणी