पूर्वी चंपारण,03 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
जिले के वरिष्ठ कवि साहित्यकार प्रसाद रत्नेश्वर की चुनिंदा भोजपुरी कविताओं एवं गज़लों का रेडियो प्रसारण 5 सितम्बर को अपराह्न 5.30 बजे से होगा। 2 सितंबर को आकाशवाणी के पटना केंद्र पर ‘ आरती ‘ कार्यक्रम में प्रसारण हेतु प्रसाद रत्नेश्वर की सात भोजपुरी कविताओं एवं गज़लों की रिकार्डिंग हुई।
इस रिकार्डिंग के साथ राष्ट्रीय प्रसारण हेतु चम्पारण सत्याग्रह की पृष्ठभूमि पर लिखित एवं मई में प्रकाशित प्रसाद रत्नेश्वर के नाटक ‘ निलही कोठी से उनकी तीन स्वरचित भोजपुरी गीतों को सस्वर रिकार्ड कराया। इन्हें काफी पसंद किया गया।उल्लेखनीय है,कि आकाशवाणी के इस पहल से चम्पारण सत्याग्रह और किसान आंदोलन को नये सिरे से लोगों को परिचित कराने काफी सहयोग मिलेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
श्री जगन्नाथ मंदिर प्रबंध समिति ने 14 उप-समितियों का किया गठन, प्रमुख सुधारों को दी मंजूरी
एसएल4 पैरा बैडमिंटन श्रेणी में दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी बने सुकांत कदम
राष्ट्रीय पोषण सप्ताह 2025 : 'बेहतर जीवन के लिए सही खाएं,' जागरूकता पर जोर
मध्य प्रदेश: नीमच में राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं शहद मिशन के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला
रांची: रिनपास ने पूरे किए 100 वर्ष, मानसिक रोगियों के लिए उम्मीद की नई किरण