Next Story
Newszop

नालंदा में छापामारी अभियान के तहत अवैध हथियार बरामद,दो आरोपित गिरफतार

Send Push

नालंदा, बिहारशरीफ, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । नालंदा जिले के एकंगरसराय थानाक्षेत्र के अंतर्गत चम्हेरा गांव में सोमवार की सुबह छापामारी अभियान के तहत अवैध हथियार बरामद किया गया है। एसटीएफ के माध्यम से एकंगरसराय थाना को सूचना मिली कि ग्राम-चम्हेरा थाना-एकंगरसराय, जिला-नालंदा के विकेश कुमार उर्फ सप्पु पिता सुरेन्द्र प्रसाद एवं रजनीश कुमार पिता श्रवण ठाकुर के घर में अवैध हथियार एवं गोली रखा हुआ हैं।

सूचना पर एसटीएफ और जिला बल के नेतृत्व में संयुक्त छापामारी की गयी, जिसमें ग्राम चम्हेड़ा के विकेश कुमार उर्फ सप्पु के घर से 315 बोर का एक देशी राईफल व 315 बोर का 12 जिंदा कारतूस बरामद हुआ एवं रजनीश कुमार के घर से उनके सहोदर भाई हर्षित कुमार पिता श्रवण ठाकुर के कमरे से 315 बोर का छह जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

इस संबंध में एकंगरसराय थाना कांड संख्या-159/25 धारा-25 (1-बी) ए/26/35 शस्त्र अधिनियम दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।अनुसंधान के क्रम में आज सुबह ग्राम चम्हेड़ा से रजनीश कुमार पिता श्रवण ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्त में विकेश कुमार उर्फ सप्पु पिता सुरेन्द्र प्रसाद सा०-चम्हेड़ा, थाना-एकंगरसराय, जिला-नालंदा।रजनीश कुमार पिता श्रवण ठाकुर सा०-चम्हेडा, थाना-एकंगरसराय, जिला-नालंदा।

हर्षित कुमार पिता श्रवण ठाकुर सा०-चम्हेड़ा, थाना-एकंगरसराय, जिला-नालंदा। छापामारी अभियान में 315 बोर का एक देशी राईफल तथा 315 बोर का 18 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Loving Newspoint? Download the app now