सोनीपत, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) 30 व 31 जुलाई को
सोनीपत जिले में शांतिपूर्ण व पारदर्शी ढंग से आयोजित की गई। प्रशासन द्वारा तीनों
स्तरों की परीक्षा के लिए सघन सुरक्षा, पारदर्शिता और सुविधा व्यवस्था की गई। सभी परीक्षा
केंद्रों पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात रहे और व्यवस्थाओं की लगातार निगरानी की गई।
उपायुक्त सुशील सारवान ने परीक्षा के बाद गुरुवार की शाम बताया कि सोनीपत जिले में आयोजित
एचटेट स्नातकोत्तर, लेवल-2 (प्राथमिक शिक्षक) और लेवल-1 (प्राथमिक शिक्षक) परीक्षाएं
शांतिपूर्वक संपन्न हुईं। तीनों परीक्षाओं में कुल 25 हजार से अधिक परीक्षार्थियों
में से लगभग 6,887 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, जो कुल अनुपस्थित प्रतिशत लगभग
27.77 प्रतिशत बनता है। 30 जुलाई को स्नातकोत्तर अध्यापक के लिए 19 परीक्षा केंद्र
बनाए गए, जिनमें 7,191 अभ्यर्थियों में से 5,829 ने परीक्षा दी और 1,362 अनुपस्थित
रहे। उपस्थिति प्रतिशत 81.05 रहा।
31 जुलाई को लेवल-2 की परीक्षा सुबह की शिफ्ट में आयोजित हुई,
जिसमें 33 परीक्षा केंद्रों पर कुल 12,504 अभ्यर्थियों में से 10,269 ने भाग लिया,
जबकि 2,235 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। यहां उपस्थिति दर 82.12 प्रतिशत रही। इसी दिन शाम की शिफ्ट में लेवल-1 परीक्षा के लिए 17 परीक्षा
केंद्रों पर 6,305 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 5,015 ने परीक्षा दी। 1,290 परीक्षार्थी
परीक्षा में शामिल नहीं हुए। इस स्तर पर उपस्थिति 79.54 प्रतिशत रही।
परीक्षा की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेटों
द्वारा पूरे दिन विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। जिला प्रशासन
ने परीक्षार्थियों के लिए स्वच्छ पेयजल, पर्याप्त बैठने की व्यवस्था और शांतिपूर्ण
वातावरण सुनिश्चित किया। पुलिस बल की मौजूदगी से सुरक्षा चाक-चौबंद रही।
परीक्षार्थियों ने प्रशासन की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त
किया। कई ने बताया कि उन्हें बिना किसी बाधा के परीक्षा देने का अवसर मिला। उपायुक्त
ने तीनों परीक्षाओं को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरी टीम का आभार जताया
और इसे सुचारू संचालन का परिणाम बताया। इस प्रकार तीनों स्तरों की परीक्षा में कुल
26 हजार से अधिक में से लगभग 6,887 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
हनुमान जी के अलावा ये 7 लोग भी हैं अमर, आज भी धरती पर है इनका अस्तित्व, एक तो है दैत्यों का राजा
शनिदेव का नाम लेकर करें घोड़े की नाल के टोटके, गरीब बन जाएगा अमीर, बीमार हो जाएगा ठीक
बुरे दिन को अच्छे दिन में बदल देते हैं ये चमत्कारी टोटके, एक बार जरूर आजमाए
विराट कोहली-रोहित शर्मा और एमएस धोनी के साथ क्रिकेट खेलेंगे लियोनेल मेसी! जानें कब और कहां होगा मुकाबला
पोटी वाली कमोड सफेद रंग की ही क्यों होती है? लाल या नीली क्यों नहीं होती? वजह जान लगेगा झटका