अहमदाबाद, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने दो दिवसीय Gujarat दौरे के दौरान आज सुबह आठ बजे सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. 15 मिनट बाद एकता नगर (केवड़िया) के परेड ग्राउंड पहुंचकर राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे. Indian जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस कार्यक्रम को एक्स हैंडल पर साझा किया है.
आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर उपस्थित लोगों को एकता दिवस की शपथ दिलाने के साथ परेड का निरीक्षण भी करेंगे. इस वर्ष की एकता दिवस परेड में एकता में विविधता विषय पर आधारित 10 झांकी शामिल होंगी. आज प्रधानमंत्री का दो दिवसीय Gujarat दौरा पूरा होगा.
प्रधानमंत्री इसके बाद आरंभ 7.0 कार्यक्रम के समापन अवसर पर 100वें फाउंडेशन कोर्स के अधिकारी प्रशिक्षुओं से भी बातचीत करेंगे. इस बार आरंभ का विषय री-इमेजिनिंग गवर्नेंस रखा गया है. इस कोर्स में भारत की 16 सिविल सेवाओं और भूटान की तीन सिविल सेवाओं के कुल 660 प्रशिक्षु शामिल हैं. भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार, प्रधानमंत्री को आज दोपहर तीन बजे दिल्ली में होने वाले अंतरराष्ट्रीय आर्यन शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेना है.
प्रधानमंत्री मोदी ने Gujarat दौरे के पहले दिन गुरुवार को केवड़िया के एकता नगर में ई-बसों को हरी झंडी दिखाने के साथ करीब 1,140 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर चुके हैं. उन्होंने बिरसा मुंडा जनजातीय विश्वविद्यालय (राजपीपला), हॉस्पिटैलिटी डिस्ट्रिक्ट (फेज-1), वामन वृक्ष वाटिका, सप्तपुड़ा प्रोटेक्शन वॉल, ई-बस चार्जिंग डिपो और 25 इलेक्ट्रिक बसें, नर्मदा घाट एक्सटेंशन और स्मार्ट बस स्टॉप्स (फेज-2) जैसी परियोजनाओं का उद्घाटन किया.
इसके साथ ही उन्होंने म्यूजियम ऑफ रॉयल किंग्डम्स ऑफ इंडिया, वीर बालक उद्यान, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, रेन फॉरेस्ट प्रोजेक्ट और ट्रैवलेटर जैसी परियोजनाओं की आधारशिला रखी और सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 150 रुपये का एक विशेष स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी किया था.
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
 - इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में चीन को बड़ा संदेश! अमेरिका के साथ 10 साल वाले डिफेंस एग्रीमेंट से कैसे बदलेगी भारत की भूमिका
 - विश्व की सबसे छोटी महिला ज्योति आमगे पहुंचीं रामलला दरबार, भीड़ में अटकीं तो सहयोगी ने लिया गोद, जानिए क्या कहा
 - Sardar Patel Jayanti 2025: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से कितनी कमाई, आदिवासी बहुल क्षेत्र की कैसे चमकी किस्मत?
 - नोएडा एयरपोर्ट पर कैलिब्रेशन फ्लाइट का क्या है महत्व? एकत्र डेटा का होगा विस्तृत विश्लेषण
 - कार हादसे के बाद कोमा में गया बॉयफ्रेंड, अचानक उठा और बोला- गर्लफ्रेंड ने किया…!





