उत्तरकाशी, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । गंगोत्री हाईवे पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज डुंडा नोलियासौड के पास शनिवार को एक कार एक पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें सवार चार लोग घायल हो गए।
जिला परिचालन केंद्र उत्तरकाशी से मिली जानकारी के मुताबिक देवीधर की ओर जा रही सेंट्रो कार अनियंत्रित होकर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज डुंडा नोलियासौड के पास सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। कार में सवार व्यक्ति को गाड़ियों के दरवाजा तोड़कर घायल निकालकर 108 के माध्यम से राजकीय चिकित्सालय डुंडा भेजा गया। जिसमें एक व्यक्ति को सर में गंभीर छोटे होने के कारण राजकीय चिकित्सालय उत्तरकाशी रेफर किया गया, अन्य तीन घायल व्यक्तियों का उपचार राजकीय चिकित्सालय डुंडा में चल रहा है।
घायल: उत्तम पुत्र सुंदरलाल निवासी बोर्न उत्तरकाशी उम्र 19 वर्ष,आशीष भारती पुत्र राकेश भारती निवासी ग्राम ब्याली बड़कोट उम्र 30 वर्ष,गगन पुत्र मोहन निवासी बोन उत्तरकाशी उम्र 28 वर्ष,कैलाश पुत्र लक्ष्मण निवासी जुणगा धरासू उम्र 30 वर्ष ,गंभीर रूप से घायल गगन पुत्र मोहन निवासी बोन उत्तरकाशी उम्र 28 वर्ष को उत्तरकाशी रेफर किया गया है।
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
You may also like
स्वीडन में प्रतिभा दिखाएंगे हरियाणा के खिलाड़ी
पीड़ित व्यक्तियों को राहत देने व चालान पेश करने में देरी न होः कलेक्टर रुचिका चौहान
विकास ही हमारा ध्येय, हर क्षेत्र में समर्पित भाव से किया जा रहा कार्य : मंत्री सारंग
रानी अबंती बाई सागर जल विद्युत गृह बरगी की दोनों यूनिट से उत्पादन शुरु : ऊर्जा मंत्री तोमर
मनोकामनापूर्ति मंदिर में मंत्री नंदी ने किया रुद्राभिषेक पूजन