रांची, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । झारखंड विधानसभा में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) झारखंड शाखा की कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय कक्ष में आयोजित हुई। झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष और राष्ट्रमंडल संसदीय संघ, झारखंड शाखा के सभापति रबीन्द्र नाथ महतो ने झारखंड से सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रतिनिधिमंडल के संबंध में बैठक के दौरान चर्चा की।
राष्ट्रमंडल संसदीय संघ की आगामी सम्मेलन के संबंध में उन्होंने बताया कि 5 अक्टूबर से 12 अक्टूबर, 2025 तक सीपीए का 68वां सम्मेलन बारबाडोस में आयोजित होगा। इस सम्मेलन में झारखंड विधानसभा से जाने वाले प्रतिनिधिमंडल के बारे में कार्यकारिणी की बैठक के दौरान गहनता से विचार विमर्श किया गया।
कार्यकारिणी की बैठक में प्रभारी सचिव झारखंड विधानसभा सह सचिव राष्ट्रमंडल संसदीय संघ, झारखंड शाखा के माणिकलाल हेम्ब्रम के अलावा सदस्य नवीन जयसवाल, दशरथ गगराई, नीरा यादव और अनन्त प्रताप देव मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
नहीं रहा शाकाहारीˈ मगरमच्छ, 70 सालों से कर रहा था मंदिर की रखवाली, अंतिम यात्रा में इंसानों की भीड़ देखकर हर कोई हैरान
साइयारा ने 9 दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया
गर्भवती मां नेˈ पहली बार बेटी को बताया 'तुम बड़ी बहन बनने वाली हो फिर जो हुआ बड़ा मजेदार था
त्वचा को चमकदार और गठिया जैसी बीमारियों को हराने में कारगर ये 'सुपरफ्रूट'
क्रूरता की सारी हदें पार... कुत्ते के प्राइवेट पार्ट में डाली पेड़ की टहनी, हिला कर रख देगी हिमाचल की ये खबर