जम्मू, 22 मई . जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग छोटे वाहनों के लिए आज दोनों तरफ से बहाल है जबकि बड़े वाहनों को केवल श्रीनगर से जम्मू के लिए जाने की अनुमती दी जा रही है.
यातायात विभाग के अधिकारी ने बताया कि जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर यातायात सुचारू रूप से जारी है. वाहनों को अपनी लेन में चलने की हिदायत दी गई है और किसी भी वाहन को तेज चलने या फिर ओवरटेक करने से बचने की सलाह दी गई है ताकि राजार्ग पर जाम स्थिति न उत्पन्न हो सके. इसी बीच छोटे वाहनों को जम्मू से श्रीनगर और श्रीनगर से जम्मू दोनों तरफ से आवाजाही की इजाजत दी गई है जबकि बड़े वाहन केवल श्रीनगर से जम्मू की ओर छोड़े जा रहे हैं.
विभाग ने यात्रियों से अपील की है कि वह अपनी यात्रा शुरू करने से पहले यातायात कंट्राेल रूम से संपर्क करें ताकि बाद में उन्हें किसी परेशानी का सामना न करना पड़े.
इसी बीच राजौरी-पुंछ जिलों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां से जोड़ने वाला मुगल रोड़ भी वाहनों की आवाजाही के लिए खुला है.
/ बलवान सिंह
You may also like
'रिच डैड पुअर डैड' के लेखक बोले- अब सिर्फ सोना-चांदी ही बचाएंगे आपकी दौलत! हैरान करने वाला दावा भी किया
Rajasthan: पीएम मोदी ने ललकारा पाकिस्तान को, भारत अब ऐसे ही करेगा न्याय, समय और तरीका तय करेगी सेना
शेविंग के बाद त्वचा में होती है जलन तो रखें इन बातों का ध्यान, होगा फायदा
2025 के पहले पांच महीनों में आईपीओ के लिए करीब 90 कंपनियों ने जमा कराए ड्राफ्ट पेपर
यूएई ने बांग्लादेश को चौंकाकर टी20 सीरीज जीती