सोनीपत, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोनीपत के गांव खेवड़ा स्थित एक गोशाला में चारा खराब होने
के मामले को लेकर गो रक्षकों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया और पुलिस आयुक्त को शिकायत
सौंपी। गोशाला संचालक रजनीश ने आरोप लगाया कि उनके पड़ोसी ने जानबूझकर खेत का नाका
तोड़ दिया, जिससे बारिश का पानी सीधे चारे तक पहुंचा और वह पूरी तरह से सड़ गया।
रजनीश के अनुसार, गोशाला में गोवंश के लिए चारा स्टोर किया
गया था, जिसे तिरपाल से ढककर सुरक्षित रखा गया था। लेकिन गांव के ही सतबीर ने उनके
खेत की नाकी को तोड़कर पानी छोड़ दिया, जिससे चारा नष्ट हो गया। उन्होंने इसे एक साजिश
करार देते हुए कहा कि यह गोवंश के खिलाफ सोची-समझी हरकत है। यह मामला न केवल गोशाला
के संचालन से जुड़ा है, बल्कि ग्रामीण आपसी संबंधों और धार्मिक आस्थाओं को भी प्रभावित
कर सकता है। स्थानीय प्रशासन से शीघ्र व निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है।
रजनीश ने पहले बालागढ़ थाने में शिकायत दी थी, लेकिन उचित
कार्रवाई न होने के चलते अब उन्होंने पुलिस आयुक्त को पत्र देकर सख्त कार्रवाई की मांग
की है। शिकायत देते समय कई गो रक्षक भी उनके साथ मौजूद रहे और उन्होंने भी दोषी के
खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस प्रवक्ता एएसआई रविंद्र सिंह ने बताया कि शिकायत प्राप्त
हो चुकी है और जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद जो तथ्य सामने आएंगे, उनके
आधार पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
लीवर सिरोसिस: लक्षण, कारण और रोकथाम के उपाय
भारतीय वर्कर्स को कब तक मिलेगा अमेरिका का ग्रीन कार्ड? सरकार ने खुद बताया
सड़क पर पड़ी चीजों से बचने के ज्योतिषीय कारण
बीवी तो बीवी, सास भी करती थी दामाद के साथ ये गन्दी हरकत… तंग आकर दामाद ने कर लिया ऐसा कांड हर कोई रह गया हैरान˚
आखिर क्यों नहीं किया जाता छोटे बच्चों और साधु-संतों का अंतिम संस्कार, जानकर होगी हैरानी˚