डोडा ,15 जुलाई (Udaipur Kiran) । डोडा जिले के पोंडा क्षेत्र में आज हुए एक दुखद सड़क हादसे के कुछ ही देर बाद डोडा जिले के भगवाह से एक और सड़क दुर्घटना की खबर आई।
सूत्रों के अनुसार पंजीकरण संख्या जेके 20 ए 4590 वाली एक बोलेरो गाड़ी भगवाह तहसील कार्यालय की ओर जा रही थी तभी कार्यालय पहुँचने से कुछ ही दूरी पर चालक ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया। गाड़ी सड़क से फिसलकर लगभग 15-20 फीट नीचे गिर गई।
परिणामस्वरूप दो लोग घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए डोडा के सरकारी मेडिकल कॉलेज एसोसिएटेड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
घायलों की पहचान आशा देवी (48 वर्ष), पत्नी मूल सिंह, निवासी कास्तीगढ़, जिला डोडा,
मूल सिंह (56 वर्ष), पुत्र नसीब सिंह, निवासी सारस कास्तीगढ़, तहसील कास्तीगढ़, जिला डोडा के रूप में हुईं है l पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता
You may also like
गृह मंत्री अमित शाह से मिले हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, राज्य के लिए मांगा विशेष पैकेज
कांग्रेस पार्टी की बांटो और राज करो की नीति रही है : गौरव वल्लभ
कार्टून: ट्रंप पीड़ित
इजरायल ने तैयार किया Arrow 4 एयर डिफेंस सिस्टम, क्या ईरान की सभी बैलिस्टिक मिसाइलों को कर लेगा इंटरसेप्ट, जानिए क्षमता?
एबीवीपी का सदस्यता अभियान चलेगा 15 से 30 तक : राठौड़