इंदौर, 17 अप्रैल . मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में सियागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जीजी टावर में स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की शाखा को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. शाखा प्रबंधक को ई-मेल के जरिए दी गई धमकी में लिखा है कि दोपहर दो बजे बैंक को बम से उड़ा दिया जाएगा. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. इस दौरान उन्हें कोई भी विस्फोटक या संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ है. पुलिस ने बैंक के आस-पास सुरक्षा बढ़ा दी है.
सियागंज क्षेत्र के एसीपी विनोद कुमार दीक्षित ने बताया कि बैंक के मैनेजर को एक धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ था, जिसमें दोपहर दो बजे बैंक को रिमोट कंट्रोल से उड़ाने की बात की गई थी. सूचना मिलने पर पुलिस, बम निरोधक दस्ता और स्नीफर डॉग टीम मौके पर पहुंचे और बैंक से सभी को बाहर निकालकर हर जगह जांच की. इस दौरान कोई विस्फोटक सामग्री या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. फिलहाल पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुटी है. प्रारंभिक तौर पर यह ईमेल फर्जी प्रतीत हो रहा है. मामले की जांच क्राइम ब्रांच और सेंट्रल कोतवाली पुलिस संयुक्त रूप से कर रही है. इस मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया है. साथ ही इस बात की जांच की जा रही है कि धमकी वाला ई-मेल कहां से आया है और किसने भेजा है.
तोमर
You may also like
अफ्रीकी देश के साथ मिलकर समुद्री लुटेरों से निपटने का अभ्यास संपन्न
साँप के डंक से बचाव: जानें प्राथमिक उपचार और दवाएं
प्राइवेट अस्पतालों की लूट: दवाओं की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि
फिल्म 'जाट' में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला दृश्य हटाया गया
आखिर क्यों सिर्फ 8 महीने में हो गई अभिषेक नायर की छुट्टी, क्या है इसके पीछे की इनसाइड स्टोरी