-चैत्र नवरात्रि में विंध्यवासिनी मंदिर में 35 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई हाजिरी
-मां पाटेश्वरी मंदिर, देवीपाटन तुलसीपुर में 12 लाख से अधिक भक्तों ने झुकाया शीश
लखनऊ, 6 अप्रैल . श्रीराम-श्रीकृष्ण, बाबा विश्वनाथ, मां विंध्यवासिनी की धरा उत्तर प्रदेश के मंदिरों/देवालयों में चैत्र नवरात्रि व रामनवमी पर श्रद्धा का सैलाब उमड़ा. विंध्यवासिनी देवी धाम मीरजापुर, देवीपाटन मंदिर बलरामपुर, शाकुम्भरी देवी मंदिर सहारनपुर, श्रीरामजन्मभूमि मंदिर अयोध्या, काशी विश्वनाथ धाम वाराणसी, गोरखपुर के बुढ़िया माता, तरकुलहा देवी, प्रयागराज के अलोपी देवी मंदिर समेत प्रदेश के सभी 75 जनपदों के मंदिरों में श्रद्धालु मां के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन ने सभी मंदिरों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराईं, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. वहीं आवागमन के लिए सिटी बस के साथ मंदिरों में शुद्ध पेयजल, छाजन व स्वच्छता आदि की विशेष व्यवस्था की गई थी.
चैत्र नवरात्रि व रामनवमी पर मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु
-मां विंध्यवासिनी धाम- नवरात्रि में 35 लाख से अधिक श्रद्धालु
-रामनगरी अयोध्या- 9 दिन में 24 लाख से अधिक श्रद्धालु -अलोपी देवी मंदिर प्रयागराज- दो दिन में साढ़े तीन लाख से अधिक श्रद्धालु
-कल्याणी देवी शक्तिपीठ प्रयागराज- दो दिन में सवा दो लाख
-मां ललिता देवी मंदिर प्रयागराज- एक लाख से अधिक भक्त पहुंचे
-नैमिषारण्य- रामनवमी पर एक लाख से अधिक श्रद्धालु
-गोरखपुर- रामनवमी पर एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मंदिरों में की पूजा-अर्चना
-मां शाकुंभरी देवी, सहारनपुर- रामनवमी पर एक लाख से अधिक भक्तों ने दरबार में लगाई हाजिरी
-मां पाटेश्वरी मंदिर, देवीपाटन तुलसीपुर- रामनवमी पर एक लाख भक्त पहुंचे, 9 दिन में 12 लाख से अधिक का रहा आंकड़ा
8 दिन में श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे 10 लाख से अधिक श्रद्धालु
30-03-2025 176482
31-03-2025 153190
01-04-2025 112952
02-04-2025 104828
03-04-2025 95339
04-04-2025 110086
05-04-2025 126793
06-04-2025 119465 ( शाम 05:00 बजे तक )
27 को मां विंध्यवासिनी धाम, चैत्र नवरात्रि में भी सीएम ने किए दर्शन-पूजन
गोरक्षपीठाधीश्वर व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चैत्र नवरात्रि में कई जनपदों पर प्रवास के दौरान मंदिरों में पहुंचकर दर्शन-पूजन किया. एक अप्रैल को बरेली दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री ने नवाबगंज गोशाला में गोसेवा की. 3 अप्रैल को वाराणसी दौरे पर सीएम ने प्राचीन श्रीराम मंदिर, काशी विश्वनाथ, काल भैरव वाराणसी के दर पर हाजिरी लगाई. वहीं 4 व 5 अप्रैल मां पाटेश्वरी देवी मंदिर, तुलसीपुर बलरामपुर में रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने देवी की आराधना की. 5 व 6 अप्रैल- गोरखनाथ मंदिर में दर्शन व कन्या पूजन कर देवी स्वरूप का आशीर्वाद लिया. चैत्र नवरात्रि से ठीक पहले मुख्यमंत्री ने 26 मार्च को आगरा के राजा की मंडी स्थित प्राचीन दरिया नाथ मंदिर और 27 मार्च को मां विंध्यवासिनी धाम में पूजा- अर्चना की.
अष्टमी-नवमी तिथि पर 24 घंटे का हुआ अखंड रामायण पाठ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों बैठक कर पूरे प्रदेश में अखंड रामायण पाठ कराने का निर्देश दिया था. इसी क्रम में चैत्र नवरात्र की अष्टमी व नवमी तिथि पर प्रदेश के कई मंदिरों में अखंड रामायण पाठ हुआ. राजधानी लखनऊ, काशी, मथुरा, अयोध्या, गोरखपुर, झांसी, आगरा समेत सभी 75 जनपदों के देवी मंदिर, हनुमान मंदिर, वाल्मीकि मंदिर आदि में 24 घंटे का अखंड रामायण पाठ संपन्न हुआ. इसमें एक तरफ स्थानीय कलाकारों को मंच मिला तो आमजन भी इस अखंड पाठ में शामिल हुए.
सीएम के निर्देश पर प्रशासन ने मंदिरों में की शुद्ध पेयजल, छाजन, स्वच्छता आदि की विशेष व्यवस्था
मुख्यमंत्री ने विगत दिनों हुई बैठक में कहा था कि देवीपाटन मंदिर बलरामपुर, शाकुम्भरी देवी मंदिर सहारनपुर, विंध्यवासिनी देवी धाम मीरजापुर आदि प्रमुख देवी मंदिरों व शक्तिपीठों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होगा. ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा से जुड़े सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित होने चाहिए. कतारबद्ध श्रद्धालुओं को तेज धूप में खड़े होने में समस्या न हो, इसके लिए जूट मैटिंग भी कराई गई. सभी देवालयों में पेयजल व छाजन की भी पुख्ता व्यवस्था रही. नगरों और गांवों में मंदिरों/देवालयों के साथ-साथ पूरे क्षेत्र में स्वच्छता पर विशेष जोर रहा. अतिरिक्त सफाई कर्मी लगाकर स्वच्छता बरती गई.
—————
/ दिलीप शुक्ला
You may also like
IPL 2025: रजत पाटीदार की पारी रही Play Of The Day, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच में
भाभी का अपने ही देवर के साथ चलता रहा अवैध संबंध, शादी के 15 साल बाद कर दिया कांड ⁃⁃
16 साल की लड़की को लग गई गलत लत, रोज रात लिपट जाती थी मोबाइल से, पिता पहुंचा थाने, मामला जान पुलिस भी दंग ⁃⁃
पिता ने कहा कमाकर दिखाओ, YouTube पर सीखी तरकीब… तमंचा, चाकू लेकर साइकिल से SBI बैंक लूटने पहुंचा छात्र ⁃⁃
पापा की परी फंस गई पापा के घोटालों के जाल में! हुआ घोटाला, कहा- खाते में आया 1 रुपया और फिर ⁃⁃