धर्मशाला, 11 मई . जम्मू कश्मीर में पाकिस्तानी गोलीबारी में बलिदान हुए शाहपुर के मेजर सूबेदार को संयुक्त मोर्चा ऑफ एक्स सर्विसमैन हिमाचल प्रदेश ने श्रद्धांजलि दी है. मोर्चा के चेयरमैन कैप्टन जगदीश वर्मा सेवानिवृत्त ने बताया कि बलिदान पवन कुमार ने सेवानिवृत्ति से मात्र तीन महीने पहले अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण त्याग दिए. उन्होंने कहा कि मोर्चा के सदस्य उनके परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं.
इसके साथ ही कैप्टन जगदीश वर्मा ने भारत और पाकिस्तान के बीच में हुए युद्ध विराम को लेकर कहा कि वैसे तो इस फैसले के लिए हम भारत सरकार के साथ हैं लेकिन इसके साथ-साथ यह भी बताना चाहते हैं कि पाकिस्तान का अगर पुराना रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने कई बार भारत को धोखा दिया है तथा वह किसी भी भरोसे के काबिल नहीं है.
उन्हाेने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रस्ताव के बावजूद भी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को पाकिस्तान सेना ने अभी तक खाली नहीं किया है. उसके बाद कारगिल में वर्ष 1999 की घुसपैठ भी एक जीता जागता धोखा देने का उदाहरण है. इसके साथ-साथ ही पिछले कई दशकों से पाकिस्तान गुप्त रूप से आंतकवादियों के सरगनाओं को शरण देता रहता है और आतंकवादियों को भारत के विरुद्ध प्रयोग करता रहता है और भारतवर्ष के बेकसूर लोगों की जान ली है.
/ सतिंदर धलारिया
You may also like
राजस्थान के इस जिले में बनने जा रही हैं 58 नई ग्राम पंचायतें, प्रशासन ने भेजा प्रस्ताव, अब सरकार लेगी अंतिम निर्णय
हर्षवर्धन राणे का विवादास्पद बयान: मावरा होकेन ने किया पलटवार!
क्या 'रेड 2' ने बॉक्स ऑफिस पर फिर से मचाई धूम? जानें 11वें दिन की कमाई!
कंगना रनौत का नया वीडियो: क्या है इस वायरल पोस्ट का राज?
क्या है विजय सेतुपति की नई फिल्म 'ऐस' का ट्रेलर? जानें रिलीज की तारीख और खास बातें!