रायपुर, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । रेत के अवैध परिवहन की शिकायत के बाद रायपुर खनिज विभाग ने बीती देर रात आरंग क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए रेत के अवैध परिवहन में लगे 13 वाहनों को जब्त कर खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर उप संचालक खनिज प्राची अवस्थी के मार्गदर्शन में आरंग क्षेत्र में महानदी किनारे पर स्थित रेत खदानों और आरंग के प्रमुख मार्गों पर खनिज विभाग के सुपरवाइजर सुनीलदत्त शर्मा के नेतृत्व में रायपुर खनिज विभाग ने रात भर दबिश दी। इस दौरान खनिज विभाग की टीम ने 13 रेत से भरे वाहनों पर कार्रवाई किया है। वाहनों में रेत परिवहन से जुड़े वैध दस्तावेज नहीं थे, जिसके बाद खनिज विभाग ने यह कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान जितेंद्र केशरवानी, जितेंद्र वर्मा और लुकेश वर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
—————
(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल
You may also like
Bigg Boss 19 LIVE: कैप्टन बनने के लिए एक-दूसरे पर चढ़े घरवाले, टास्क में कसर न छोड़ी, तान्या और कुनिका में अनबन
गौ महाकुंभ का जयपुर में भव्य आगाज
ईद मिलादुन्नबी के दौरान किया गया यातायात व्यवस्था में बदलाव
अभय सिंह सेखों और रायजा ढिल्लों ने भूचो में नेशनल शॉटगन ट्रायल-4 जीता
धमतरी जिले में पत्नी से विवाद के बाद आक्रोशित पति ने टंगिया मारकर की सास की हत्या