मीरजापुर, 4 नवंबर(Udaipur Kiran) . मड़िहान थाना क्षेत्र के कोटवा पांडेय गांव में दहेज उत्पीड़न का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मंगलवार को विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने पति, सास और ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पीड़िता के पिता रामलाल यादव, निवासी कंचनपुर कोटवा पांडेय, ने बताया कि उन्होंने दो वर्ष पूर्व अपनी पुत्री सोनी की शादी चिल्ह निवासी सेवानंद यादव के पुत्र कुलदीप यादव के साथ हिंदू रीति-रिवाज से की थी. शादी के कुछ ही समय बाद ससुराल पक्ष दहेज में अतिरिक्त रकम और सामान की मांग को लेकर सोनी को प्रताड़ित करने लगा.
विवाहिता ने पुलिस को दिए अपने बयान में आरोप लगाया कि दहेज की मांग पूरी न होने पर पति, सास संगीता और ननद रेखा ने कई बार उसके साथ मारपीट की. हाल ही में हुई मारपीट के दौरान वह चार माह की गर्भवती थी, जिसके चलते उसे गर्भपात हो गया. इसके बाद आरोपियों ने उसे घर से निकाल दिया.
विवाहिता के लिखित प्रार्थनापत्र पर मड़िहान पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और गर्भपात कराने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है.
थानाध्यक्ष बालमुकुंद मिश्र ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like

735 करोड़ से पानी और सीवेज इन्फ्रास्टक्चर को करेंगे डेवलप, दिल्ली सरकार ने विधानसभा एरिया वाइज जारी किया फंड

2010 से अब तक नहीं निकला समाधान... दिल्ली के इस इलाके में जाम से हाहाकार

किसी ने कहा चेज मास्टर तो किसी ने GOAT... विराट कोहली को 37वें जन्मदिन पर फैंस ने ऐसे किया विश

'झूठे प्यार का एंगल देना बंद करो...' रोहन मेहरा का BB 19 मेकर्स पर फूटा गुस्सा, अशनूर-अभिषेक को लेकर किया पोस्ट

Motorola ने लॉन्च किए Moto G (2026) और Moto G Play (2026): दमदार बैटरी और Dimensity 6300 SoC से लैस स्मार्टफोन





