वाराणसी, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । श्रावण मास में शनिवार को काशी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जी.आई. रजिस्टर्ड बनारस मेटल रिपोंसी क्राफ्ट से निर्मित एक अद्भुत शिवलिंग सेट भेंट किया। इस शिल्प में काशी के तीन जी.आई. क्राफ्ट्स, जिसमें मेटल रिपोंसी क्राफ्ट, मीनाकारी और मेटल कास्टिंग क्राफ्ट का अद्भुत समन्वय देखने को मिला।
जी.आई. विशेषज्ञ पद्मश्री डॉ. रजनीकांत ने बताया कि इस विशिष्ट उपहार में मीनाकारी की चौकी पर सुशोभित 18 इंच ऊंची और 15 इंच चौड़ी कलाकृति शामिल है। इसमें अरघा में शिवलिंग, पांच फन वाला नाग, नंदी, प्रसाद, कलश में गंगा जल, त्रिशूल और चंदन भस्म मौजूद है। इस कृति को धातु शिल्पी अनिल कसेरा, रघुनाथ कसेरा और मीनाकारी कलाकार अरुण कुमार वर्मा ने एक सप्ताह के निरंतर प्रयास और जी.आई. विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में श्रावण मास की थीम पर तैयार किया।
डॉ. रजनीकांत के अनुसार यह कलाकृति काशी की समृद्ध शिल्प परंपरा और जी.आई. की ताकत को दर्शाती है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने काशी के सिल्क और भदोही की कालीन सहित बुनकरों और शिल्पियों को प्रोत्साहित करने के लिए ‘स्वदेशी और लोकल से ग्लोबल’ का आह्वान किया। उन्होंने जी.आई. को कानूनी रूप से लोकल पहचान बताते हुए इसके संरक्षण और प्रचार के लिए ठोस कदम उठाने का संदेश दिया। शिल्पी समाज ने इस सम्मान पर खुशी जताई।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
job news 2025: क्लर्क के पदों पर निकली हैं भर्ती, कर दें आप भी इस तारीख तक आवेदन
अरुणाचल प्रदेश CHSL 2025 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि घोषित
श्रीनगर एयरपोर्ट पर मारपीट करने वाले आर्मी ऑफ़िसर पर हो सकती है ये कार्रवाई
Crime News: भाभी को हुआ प्यार तो देवर से मरवा दिया पति को, नाले में मिला उसका....
खुशी मुखर्जी का बोल्ड फैशन: सोशल मीडिया पर मचा हंगामा