Next Story
Newszop

मंत्री शिल्पी तिर्की ने किया 280 छात्रों को किया सम्मानित

Send Push

रांची, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने पूर्व पीएम राजीव गांधी की जयंती पर आयोजित राजीव गांधी प्रतिभा सम्मान समारोह के तहत सोमवार को रांची के बेडो स्थित एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय में 280 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।

सम्मानित होने वाले छात्रों में विशेष रूप से मैट्रिक टॉपर श्रुति कुमारी (94 प्रतिशत), इंटर साइंस टॉपर कल्याणी कुमारी (90 प्रतिशत), इंटर कॉमर्स टॉपर मोनिका कुमारी (76 प्रतिशत), इंटर आर्ट्स टॉपर उषा कुमारी (82 प्रतिशत) सहित बेड़ो प्रखंड के मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप करने वाले अन्य मेधावी 280 छात्र छात्राओ के नाम शामिल हैं।

शिक्षा से ही निकला जा सकता है गरीबी से

समारोह की बतौर मुख्य अतिथि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने चयनित सभी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। मौके पर उन्होंने कहा कि राजीव गांधी प्रतिभा सम्मान ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में सराहनीय पहल है। यह केवल सम्मान नहीं, बल्कि सफलता की पहली सीढ़ी है। शिक्षा से ही गरीबी और पिछड़ेपन के दलदल से निकला जा सकता है। शिक्षा से ही बेहतर उज्ज्वल भविष्य का मार्ग तय होगा। मंजिल मिलेगी।

मंत्री ने कहा कि राजीव गांधी ने देश को सूचना क्रांति, पंचायती राज और नवोदय विद्यालय जैसे दूरदर्शी फैसले दिए। परंतु नई शिक्षा नीति बगैर तैयारी के थोप दी गई है। इससे ग्रामीण स्कूलों में अव्यवस्था और संसाधनों की भारी कमी उत्पन्न हो रही है।

मंत्री ने विद्यार्थियों से कहा कि वे जाति-धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर शिक्षा से नाता जोड़ें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण शिक्षा को कमजोर करने वाली ताकतों से सतर्क रहना होगा।

समारोह में बेड़ो अंचाधिकारी प्रताप मिंज, प्राचार्य हेंडरिता मिंज, जिला परिषद बेरोनिका कच्छप, उप प्रमुख मुद्दसिर हक, फातिमा तिर्की, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष करमा उरांव, नवल किशोर सिंह, मुखिया सुशांति भगत, मानकु कुजूर सहित कई अभिभावक, शिक्षक, ग्रामीण प्रतिनिधि मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Loving Newspoint? Download the app now