-उपराष्ट्रपति के साथ शिवराज, सिंधिया और सीएम ने दिया वर-वधु को आशीर्वाद
भोपाल, 4 मई . उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार की रात ग्वालियर प्रवास के दौरान मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे प्रबल प्रताप सिंह तोमर की शादी के पश्चात आशीर्वाद समारोह (रिसेप्शन) में शामिल हुए. इस मौके पर उनकी धर्मपत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ भी मौजूद रहीं. उन्होंने समारोह में वर-वधु को आशीर्वाद प्रदान किया.
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, विभिन्न राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश व अन्य प्रदेशों के मंत्रिगण सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों ने मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर के सुपुत्र प्रबल प्रताप सिंह तोमर के विवाह पश्चात ग्वालियर के मेला मैदान में आयोजित हुए आशीर्वाद समारोह में पहुँचकर वर-वधु को आशीर्वाद प्रदान किया. फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी, सोनू सूद और प्राची देसाई भी ग्वालियर पहुंचकर समारोह में शामिल हुए.
दरअसल, नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे प्रबल प्रताप सिंह तोमर की मंगलवार रात को जयपुर में शादी हुई. जय महल पैलेस में रात को दूल्हे प्रबल प्रताप और दुल्हन भरतपुर की अरुंधति सिंह ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई. शादी में राजस्थान समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री, मंत्री और राजनेता शामिल हुए थे. कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी शादी में शामिल होने पहुंचे थे.
तोमर
You may also like
आज का मेष राशिफल, 5 मई 2025 : कारोबार में मिलेगा सहयोग, अपनी बात कहने में हिचकिचाएं नहीं
दोस्तों की चुपड़ी-चुपड़ी बातों में फंस गया 19 साल का लड़का, बोले गुटखा खाएगा….. फिर 5 महीने तक पुलिस को बनाते रहे पागल 〥
Diljit Dosanjh की MET Gala 2025 में एंट्री: फैशन और मस्ती का संगम
रेलवे अफसर की बेटी के खोये जूते… महीनों तक ढूंढती रही पुलिस, पता है कहां मिले? सुनकर हैरान रह जाएंगे 〥
महिला को प्रेग्नेंसी के कारण नौकरी से निकाले जाने पर मिला बड़ा मुआवजा