जोधपुर, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) जोधपुर इकाई द्वारा आज ओल्ड कैंपस के बाहर विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया। यह प्रदर्शन ओडिशा की छात्रा एवं एबीवीपी कार्यकर्ता सौम्याश्री बिशी को न्याय दिलाने के उद्देश्य से किया गया, जिन्होंने कॉलेज के विभागाध्यक्ष द्वारा की गई मानसिक प्रताडऩा से आहत होकर आत्मदाह कर लिया था।
प्रदर्शन के दौरान प्रांत मंत्री पूनम भाटी ने कहा कि यह सिर्फ सौम्याश्री की नहीं, बल्कि हर उस छात्रा की आवाज है जो संस्थानों में हो रहे शोषण का शिकार हो रही है। दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। कार्यकर्ताओं ने सौम्याश्री को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दोषियों पर शीघ्र और सख्त कानूनी कार्रवाई करने और सभी महाविद्यालयों में आंतरिक शिकायत समिति का गठन अनिवार्य रूप से करने की मांग की। इस दौरान विभाग संयोजक ललित दाधीच, महानगर मंत्री विशाल गौड़ आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
Metro...In Dino: बॉक्स ऑफिस पर धीमी गति से बढ़ती कमाई
छत्तीसगढ़ विधानसभा ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया
कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने देश का बढ़ाया गौरव : विजय गिरकर
उत्तराखंड : पिथौरागढ़ सड़क हादसे पर पीएम मोदी ने सहायता राशि का किया ऐलान, सीएम धामी ने जताया आभार
चार राज्यों के विधानसभा अध्यक्षों ने किए भगवान महाकाल के दर्शन