नई दिल्ली, 04 मई . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रविवार को बिहार के पटना में आयोजित 7वें खेलो इंडिया यूथ गेम्स का उद्घाटन किया. उन्होंने देशभर से आए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि ये प्रतियोगिता खेल के साथ-साथ देशभक्ति की भावना भी जगाएगी.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि खिलाड़ियों को मैदान पर प्रदर्शन के साथ-साथ ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के राजदूत की भूमिका भी निभानी चाहिए. उन्होंने सुझाव दिया कि जो खिलाड़ी बिहार से बाहर से आए हैं, वे यहां की प्रसिद्ध लिट्टी-चोखा और मखाना जरूर चखें.
प्रधानमंत्री ने कहा कि किसी भी खिलाड़ी को खुद को बेहतर करने के लिए लगातार प्रतिस्पर्धी मैच खेलने चाहिए. एनडीए सरकार ने इसे हमेशा प्राथमिकता दी है. उन्होंने कहा कि खेल अब सिर्फ मैदान तक सीमित नहीं हैं. यह क्षेत्र रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर भी पैदा कर रहा है.
उन्होंने बिहार के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी का उदाहरण दिया, जिन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा, “जो जितना खेलेगा, वो उतना खिलेगा.”
उन्होंने कहा कि भारत में खेल अब सांस्कृतिक पहचान बनते जा रहे हैं. जैसे-जैसे हमारी खेल संस्कृति बढ़ेगी, वैसे-वैसे भारत की सॉफ्ट पावर और अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी.
उन्होंने यह भी दोहराया कि 2036 में भारत में ओलंपिक की मेजबानी करना हर भारतीय का सपना है. इसमें होने वाले खेलों की तैयारी के के लिए सरकार अभी से स्कूली स्तर से प्रतिभा खोजकर प्रशिक्षण दे रही है.
प्रधानमंत्री ने सभी 6000 से अधिक प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बिहार की पवित्र धरती पर तिरंगा ऊंचा फहराए.
—————
/ अनूप शर्मा
You may also like
म्यूचुअल फंड में निवेश के बेहतरीन टिप्स
इस म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले हुए मालामाल… पिछले 5 वर्षों में मिला 0 फीसदी से ज्यादा रिटर्न 〥
पति-पति जल्द खुलवाएं ये खाता.. फिर हर महीने होगी 5550 रुपये की इनकम.. यहां जानिए उसकी पूरी डिटेल 〥
डेविड बेकहम के 50वें जन्मदिन की पार्टी में विक्टोरिया बेकहम ने साझा की झलकियाँ
लेडी गागा के कॉन्सर्ट में बम हमले की साजिश नाकाम