नई दिल्ली, 3 मई . राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को भारत की चार दिवसीय यात्रा पर आए अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ मैनुअल गोंकाल्वेस लौरेंको का राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्वागत किया.
राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत के बाद लौरेंको ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अंगोला के राष्ट्रपति लौरेंको से मुलाकात की. यह राष्ट्रपति लौरेंको की भारत की पहली द्विपक्षीय राजकीय यात्रा है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पोस्ट पर कहा कि भारत-अंगोला ग्लोबल साउथ पार्टनर का विशेष स्वागत. अंगोला के राष्ट्रपति लौरेंको को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में पहुंचने पर 21 तोपों की सलामी और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. राष्ट्रपति मुर्मू, राष्ट्रपति भवन और प्रधानमंत्री मोदी ने गर्मजोशी से स्वागत किया.
विदेश मंत्री जयशंकर ने एक्स पोस्ट में कहा कि भारत की राजकीय यात्रा के दौरान अंगोला के राष्ट्रपति लौरेंको से मुलाकात कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. भारत के प्रति उनकी गर्मजोशी भरी भावनाओं और हमारी साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उनके मार्गदर्शन की मैं सराहना करता हूं. मुझे विश्वास है कि आज प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी बातचीत भारत-अंगोला और भारत-अफ्रीका संबंधों के लिए विकास के नए रास्ते खोलेगी.
————-
/ सुशील कुमार
You may also like
रोज़ ये पाँच योगासन करने से संभोग का आनंद दोगुना हो जाएगा, अभी आजमाएँ 〥
कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने दिया विवादित बयान - लड़कियों की पेट की नाभी ढ़की रहेगी तभी सुरक्षित, वरना...
यह दुर्लभ वस्तु किसी संजीवनी बूटी से कम नहीं, अगर मिले तो हाथ से जाने मत देना 〥
नाक के ब्लैक हेड्स तुरंत हटाने के घरेलू उपाय…/ 〥
दांतों में लगे कीड़ों ने कर रखा है परेशान, तो किचन में इन चीजों का करें इस्तेमाल, सिर्फ मिनट होगा कमाल !!/ 〥