भदोही के कालीन उद्योग पर अमेरिकी टैरिफ से बड़ा संकट: जाहिद बेग
भदोही की 60 प्रतिशत कालीन एक्सपोर्ट होती है अमेरिका
भदोही, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । वन प्रोडक्ट वन जिला की बात करने वाली भाजपा सरकार अमेरिकी टैरिफ पर चुप है। भदोही के कालीन कारोबार पर बहुत बड़ा संकट आया है। क्योंकि भदोही में तैयार कालीन का 60 प्रतिशत एक्सपोर्ट अमेरिका में किया जाता है। इस पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है।
छोटे से प्रदेश कश्मीर में एक्सपोर्ट करने पर 10 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि एक्सपोर्टरों को दी जाती है, उसी तरह से लाखों लोगों की रोजी रोटी को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को भी निर्यातकों को संभालने के लिए 10 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि देनी चाहिए। इसकी मांग विधानसभा में भी की जा चुकी है और प्रमुख सचिव को भी लिख कर दिया जा चुका है। यदि इन मांगों को नहीं माना जाता है तो एक महीने के बाद सड़क पर आंदोलन किया जाएगा।
भदोही विधायक जाहिद बेग ने बुधवार को नगर के मालिकाना मोहल्ले में स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने भदोही को जिला बनाया लेकिन कचहरी में अधिवक्तागण अभी भी टीन शेड में बैठते हैं, गर्मी तो झेलते ही हैं और जरा सी बारिश होती है तो वहां पर पानी भर जाता है और कीचड़ में से वकीलों को कोर्ट परिसर में आना-जाना पड़ता है।
पक्की छत बनाने के लिए कई बार लिखा पढ़ी मेरे द्वारा की जा चुकी है। जिस पर माननीय उच्च न्यायालय को रिपोर्ट भी जा चुकी है, लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा एक रुपया भी अभी तक धन अवमुक्त नहीं किया गया। लेकिन जो जिले के जुड़े इन दोनों मुद्दों को मजबूती से उठाया जाएगा और धरना प्रदर्शन तक करने से पीछे नहीं हटेंगे। इस दौरान राजकुमार यादव, जईम बेग सैफी, अयूब अंसारी उर्फ बाबू भाई आदि लोग मौजूद हैं।
(Udaipur Kiran) / प्रभुनाथ शुक्ल
You may also like
40-50 की उम्र पार कर चुके बॉलीवुड के ये दस कुंवारेˈ स्टार्स हैं हैप्पिली सिंगल कुछ ने प्यार करने के बाद भी नहीं बसाया घर
साहब..! मेरा भाई मुझसे जबरदस्ती करता है ये काम! मां कहतीˈ है चुपचाप कराती रहो युवती ने दर्ज कराया मामला इलाके में मचा हड़कंप
100 रोटी 6 देसी मुर्गे 10 लीटर दूध अकेले चट करˈ जाता था ये पहलवान आज तक नहीं हारी एक भी लड़ाई
डेब्यू किया और अब बैन का खतरा... ऐसा बॉलिंग एक्शन कि शुरू होते ही खत्म हो जाएगा इस गेंदबाज का करियर
गाजा सिटी पर कब्जे के लिए इजरायल का सैन्य अभियान शुरू, बाहरी इलाकों पर किया नियंत्रण, 80000 रिजर्व सैनिक बुलाए जाएंगे